Site icon Kgp News

वागन शाप में मेंस कांग्रेस का रक्तदान शिविर

खड़गपुर।मेंस कांग्रेस के खड़गपुर वर्कशाप शाखा-3 की ओर से वागन शाप में रक्तदान शिविर का आय़ोजन किया गया जिसमें कुल 25 युनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर सीडब्लयूएम एस के चौधरी, डब्लयूपीओ श्री राज, डेपुटी सीएमई पी के दे,  मेंस कांग्रस के खड़गपुर वर्कशाप कोआर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह, शाखा-3 केसचिव बी ईश्वर राव, रंजीत भादुड़ी, अजित कुंडु, सुरेश कनौजिया व अन्य उपस्थित थे। 

Exit mobile version