Site icon Kgp News

मृत रेलकर्मी कोरोना पाजीटिव पाया गया, नर्स के परिवार में केयरटेकर सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के कादिलपुर गांव के रहने वाले एक 59 वर्षीय अधेड़ रेलकर्मी कि मौत के बाद हुई जांच में व कोरोना संक्रमित पाया गया। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर लौटा था तभी से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी पता चला है कि  तबियत ज्यादा बिगड़ने से घर पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में पड़ोसियों के कहने पर उसके शव को घाटाल अस्पताल में भेजा गया जहां उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया। बाद में आई रिपोर्ट में पता चला कि वह रेलकर्मी कोरोना संक्रमित था। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके के बीरसिंहपुर ग्राम पंचायत इलाके में एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुए जांच में उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए। पता चला है कि संक्रमित नर्स जिस अस्पताल में काम करती थी। वहां पर भर्ती 2 मरीज संक्रमित पाए गए। बाद में उनके संपर्क में आई नर्स में कोरोना के लक्षण दिखने पर उसका जांच किया गया जिसके बाद वह भी पॉजिटिव हो गई। बाद में उसके परिवार के सदस्यों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उसके परिवार के 5 सदस्य संक्रमित हो गए जिसमें एक केयरटेकर भी शामिल हैं । घरवालों के आग्रह पर ही सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है व उनका इलाज घर से ही जारी है।

Exit mobile version