






खड़गपुर, शुक्रवार को ओल्ड सेटलमेंट में माता का आगमन हुआ। ओल्ड सेटलमेंट माता पूजा में उड़ीसा के कटप्पा डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
इधर मलिंचा, विधानपल्ली, मथुराकाठी सहित अन्य जगहों पर रविवार को विसर्जन होगा। मलिंचा माता पूजा में पहुंचे चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने आय़ोजकों की प्रशंसा की।


इस अवसर पर पार्षद बी हरीश ने बताया कि इस साल पूजा के दौरान कुल 150 महिलाओं को साड़ी वितरित की गई व चित्रांकन व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। मथुराकाठी में लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी।
Leave a Reply