तमलक (मिदनापुर) में वोटर लिस्ट में भेदभाव: कई मतदाताओं के ही EPIC नंबर






तमलक के शहीद मातंगिनी ब्लॉक में खासा हड़कंप मचा हुआ है। हाल में संपन्न विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान पता चला है कि एक ही बूथ पर लगभग 200 से ज्यादा मतदाताओं के EPIC (मतदाता पहचान) कार्ड में एक ही नंबर दर्ज है। यह सबसे पहले रघुनाथपुर–1 ग्राम पंचायत के बूथों में उजागर हुआ, जिसमें धुरपा, महिषदा, तरंगाखाली जैसे कई गांव शामिल हैं।




मतदाताओं में चिंता की लहर

रघुनाथपुर इलाके की कविता प्रधान पढ़िया ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों के EPIC नंबर एक ही हैं। उन्होंने कहा,
> “फॉर्म भरते समय देखा कि मेरी और परिवार वालों की EPIC एक सी है। फिर देखना पड़ा कि और भी बहुत लोग ऐसे हैं।”
जगन्नाथ पाल नामक एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि लोग पहले से ही SIR प्रक्रिया को लेकर डरे हुए हैं, और अब यह समान EPIC नंबर का मुद्दा और बेइंतिहा असुरक्षा का अहसास दिला रहा है।
प्रशासन की ओर से कदम
स्थानीय बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) का कहना है कि वे चुनाव आयोग (EC) की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदाता फॉर्म भर रहे हैं। वहीं शहीद मातंगिनी ब्लॉक के बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) ने पुष्टि की है कि मामले की जानकारी जिला अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
युवा तृणमूल कांग्रेस के शिबिर से भी आवाज उठ रही है। शिबिर के नेता सुमित सामन्त ने कहा कि यह EPIC नंबरों की गड़बड़ी “मतदाता अस्तित्व को मिटाने की कोशिश” जैसा दिखता है। उन्होंने पूरे मामले में चुनाव आयोग से दोषी पार्टियों की जवाबदेही और त्रुटियों को ठीक करने की मांग की है।
समस्या कितनी गंभीर है?
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, आधार, पैन और मतदाता पहचान पत्र (EPIC कार्ड) में हर नागरिक का अलग-अलग नंबर होना चाहिए — लेकिन इस मामले में यही मूल व्यवस्था प्रभावित दिख रही है।
बीड़ी स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक यह विषय पहुंच चुका है, और लोगों की मांग है कि मतदान से पहले मतदाता सूची की ऐसी गड़बड़ियों को ठीक किया जाए।
