आईआईटी खड़कपुर कैंपस में कार की टक्कर से बेजुबान की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला






पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharagpur) कैंपस में एक बार फिर बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। कैंपस के भीतर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से एक स्ट्रीट डॉग (मादा कुत्ते) की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पशु प्रेमी संगठन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात की है। कैंपस के अंदर एक गाड़ी ने कुत्ते को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही खड़कपुर के एक पशु प्रेमी संगठन ने खड़कपुर टाउन थाने के अंतर्गत आने वाले हिजली आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 325 के अलावा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960) की धारा 11(1)(a) और 11(1)(l) के तहत मामला दर्ज किया है। खड़कपुर टाउन थाना पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जिसने कुत्ते को टक्कर मारी थी।
पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार को खड़कपुर शहर के कौशल्या इलाके में स्थित स्टेट एनिमल हेल्थ सेंटर में मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पशु प्रेमी संगठन के सदस्यों ने मृत कुत्ते का अंतिम संस्कार कर दिया।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
आईआईटी खड़कपुर कैंपस में जानवरों के साथ क्रूरता की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले, इसी साल 12 नवंबर को कैंपस में एक कुत्ते को जहर देकर मारने का आरोप लगा था। उस समय आईआईटी की एक प्रोफेसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और मेदिनीपुर शहर के पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था। अब सड़क दुर्घटना में कुत्ते की मौत के बाद प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठ रहे हैं।
