आईआईटी खड़गपुर के रिसर्च स्कॉलर की ट्रेन दुर्घटना में मौत, संस्थान में शोक की लहर






भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। संस्थान के एक 27 वर्षीय रिसर्च स्कॉलर की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले थे।




क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है। श्रवण कुमार को खड़गपुर स्टेशन और आईआईटी कैंपस के पास स्थित पुरी गेट के करीब रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही जीआरपी (GRP) और हिजली पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्र को ट्रैक से रेस्क्यू किया।
घायल छात्र को पहले खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बाद में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रविवार रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान श्रवण ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस और जीआरपी इस बात की जांच कर रहे हैं कि श्रवण कुमार रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचे और उन्हें किस ट्रेन ने टक्कर मारी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और वजह है। जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि श्रवण आईआईटी खड़गपुर के मेघनाद साहा हॉल (Meghnad Saha Hall) के निवासी थे।
साल का 7वां मामला, उठे सवाल
यह घटना इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि इस साल आईआईटी खड़गपुर में छात्रों और शोधकर्ताओं की यह सातवीं असामयिक मौत है। इससे पहले भी कई छात्रों के शव हॉस्टल के कमरों में फंदे से लटके मिले थे। हाल ही में 20 सितंबर को बी.आर. अंबेडकर हॉल से हर्ष कुमार पांडे नामक शोधकर्ता का शव बरामद किया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने संस्थान की सुरक्षा और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
