Digha jagannath mandir – Kgp News https://www.kgpnews.in Thu, 14 Aug 2025 13:55:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 183510223 जन्माष्टमी से पहले दीघा के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत प्रकाश मंडल, भक्त बोले – “प्रभु का आशीर्वाद” https://www.kgpnews.in/2025/08/people-amzrd-due-to-in-light-reflection-in-digha-jagannath-temple.html https://www.kgpnews.in/2025/08/people-amzrd-due-to-in-light-reflection-in-digha-jagannath-temple.html#respond Wed, 13 Aug 2025 09:40:03 +0000 https://www.kgpnews.in/?p=34197

पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय पर्यटन स्थल दिघा में मंगलवार की सुबह का नज़ारा श्रद्धालुओं के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। जन्माष्टमी से ठीक पहले, जगन्नाथ मंदिर के विमाना (शिखर) के ऊपर सूर्य के चारों ओर एक विशाल प्रकाश का घेरा दिखाई दिया। इंद्रधनुषी रंगों से सजे इस मंडल को देखने के बाद भक्तों ने इसे “प्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद” माना।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे यह अद्भुत दृश्य सामने आया। सूर्य के चारों ओर बना गोलाकार घेरा कुछ ही मिनटों में मंदिर परिसर और आसपास मौजूद लोगों का ध्यान खींच लाया। कई भक्तों ने इसे कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। मंदिर प्रांगण में ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष गूंज उठे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस दृश्य की तस्वीर साझा करते हुए लिखा — “दीघा के जगन्नाथ धाम में प्रभु श्रीकृष्ण के आगमन का संदेश लेकर आया यह इंद्रधनुषी प्रकाश मंडल।”

हालांकि, वैज्ञानिक इसे एक सामान्य प्राकृतिक घटना मानते हैं। वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक देवीप्रसाद द्वारी के अनुसार, “जब आसमान में सिरस (Cirrus) बादल मौजूद होते हैं और उनमें बर्फ के षट्कोणीय क्रिस्टल होते हैं, तो सूर्य का प्रकाश 22 डिग्री के कोण पर अपवर्तित होकर इस प्रकार का ‘हेलो’ (Halo) बनाता है। यह घटना कई बार देखने को मिलती है।”

भूगोल के शिक्षक मणिकांचन राय ने बताया कि सूर्य के चारों ओर बनने वाला यह घेरा प्रायः हल्के सफेद रंग का होता है, लेकिन कभी-कभी इसमें इंद्रधनुष के रंग भी दिखाई देते हैं।

भक्तों के लिए यह दृश्य आध्यात्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का एक अनोखा संगम बन गया। जन्माष्टमी से पहले मिले इस अनुभव ने श्रद्धालुओं के मन में उत्साह और भक्ति दोनों को और गहरा कर दिया।

]]>
https://www.kgpnews.in/2025/08/people-amzrd-due-to-in-light-reflection-in-digha-jagannath-temple.html/feed 0 34197