





सोमवार की रात की बारिश से मौसम हो गया । रात में 7:00 बजे के बाद बारिश के साथ हुई तेज हवा से गिरे पेड़ गिर गए। दिन भर की गर्मी से भी लोगों ने रात की सांस ली। रविवार की देर रात भी बारिश हुई थी। आज सुबह नई खोली स्थित माता पूजा का गेट तेज हवा के झोंके से गिर गई।




বিদ্যুতের-খুঁটিতে-আগুন

এই গরমে নাজেহাল ৮ এবং ১৯নং ওয়ার্ডের বাসিন্দারা।
খরিদা এলাকার বিলাসমোড়ে ৮নং ও ১৯ং ওয়ার্ডের বর্ডারে বিদ্যুৎ দপ্তরের খুঁটিতে আগুন লাগে সেই আগুন খুঁটিতে বাঁধা তারের জালে লেগে অগ্নিকান্ড ঘটে। এই আগুন ছড়িয়ে পরে কিছুদূরে পাশের খুঁটিতে।
গতবছর বিলাসমোড়ে এই খুঁটিতে লাইন চালু অবস্থায় তারে আগুন লেগে তার ছিঁড়ে পড়ে। এইবারো একি সমস্যা। আশেপাশের মানুষ সচেতন বলে দূর্ঘটনা থেকে বেঁচে যাচ্ছে।
আজকের এই আগুন লাগা খবর শুনে ছুটে আসেন ১৯নং ওয়ার্ডের কাউন্সিলার রাজু গুপ্তা। বিদ্যুৎ দপ্তরের কর্মীদের সঙ্গে জল ছিটিয়ে দ্রুত আগুন নেভান। রাজুদার উদ্যোগ প্রশংসনীয়।
বিদ্যুৎ দপ্তর সব দেখেও চুপচাপ কেন?
১)রাস্তার ধারে ইলেকট্রিক খুঁটি গুলিতে তারের জাল হয়ে উঠেছে। বিভিন্ন মোবাইল সংস্থা এবং কেবল লাইন সহ বিভিন্ন তারের গুচ্ছ। যেই তারের গুচ্ছতে আজ আগুন লাগল।
২)আশেপাশের সমস্ত এলাকায় বিদ্যুতের খোলা কেবিল বদলে কভার কেবিল করা হয়েছে। কিন্তু বিলাস মোড় থেকে মিলন মন্দির এবং মাছ বাজার পর্যন্ত কেবিল এখনো অঢাকা অবস্থায়। যেখান থেকে আজ আগুন লেগেছে।






खड़गपुर, गेटबाजार में कपड़ा दुकान में आग लग जाने से लाखों के मेंस वियर जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक गेटबाजार के वर्कशाप-अरोरा सिनेमा लाइन में स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार की देर रात आग लग गई जिससे दुकान में रखे स्टाक जल कर राख हो गए।





खबर मिलने पर लगभग रात के साढ़े बारह बजे दमकल की एक गाड़ी आकर घंटे भर मशक्कत कर आग में काबू पाया अन्यथा आग आसपास के दुकान में भी भड़क सकती थी दुकानदारों का कहना है कि नाइट गार्ड ने आग देख खबर दी तो आसपास के दुकानदार भी घटनास्थल में पहुंच गए। दुकानदार चिरंजीत घोष का कहना है कि लगभग साढ़े तीन लाख रु के रेडीमेड कपड़े थे जो कि जल गए आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।


चिरंजीत का कहना है कि दुकान के फर्नीचर में प्लास्टिक का प्रयोग होने के कारण आग ज्यादा भड़की उसका कहना है कि ताला खुलने में भी थोड़ी दिक्कत थी जिससे नुकसान ज्यादा हुआ। पता चला है कि सुभाषपल्ली के रहने वाले चिरंजीत परिवार के साथ शहर से बाहर है व 2 मार्च को खड़गपुर वापस लौटेंगे।
Fire in textile shop at Gatebazar, men’s wear worth lakhs burnt to ashes, fire brought under control with the efforts of fire brigade.
Men’s wear worth lakhs was burnt to ashes due to fire in a textile shop at Gatebazar in Kharagpur. According to the information, a fire broke out in a clothes shop located in Workshop-Aurora Cinema Line of Gatebazar late on Tuesday night due to which the stocks kept in the shop were burnt to ashes.
On receiving the news, at about 12.30 in the night, a fire brigade arrived and worked hard for an hour to control the fire, otherwise the fire could have spread to the nearby shops as well. Shopkeepers say that when the night guard informed about the fire, the nearby shopkeepers also reached the spot. Reached in. Shopkeeper Chiranjeet Ghosh says that there were readymade clothes worth about three and a half lakh rupees which were burnt.
The reason for the fire has not been known. Chiranjeet says that the fire broke out more due to the use of plastic in the furniture of the shop. He said that there was some problem in opening the lock due to which the loss was more.
It has been learned that Chiranjeet, a resident of Subhashpally out of the city with his family.
]]>







खड़गपुर, गोलबाजार के बिस्कुट गोदाम मे लगी आग से लाखों का बिस्कुट जल कर राख होने की खबर है। जानकारी के अनुसार गोलबाजार के कोयलाटाल इलाके में स्थित बिस्कुट गोदाम में अचानक आग लग गई।





जिसके बाद दमकल की दो इंजन पहुंच आग को नियंत्रित किया गोदाम मालिक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि लाखों रु के बिस्कुट का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की मदद से कुछ बिस्कुट को जलने से बचा लिया गया।


आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। गोदाम में आग से निबटने के उपाय नहीं किए गए थे जिससे क्षति ज्यादा हुई। पुलिस व दमकल विभाग मामले की जांच में जुटी है। 






खड़गपुर के मलंचा इलाके मे ठीक पेट्रोल पंप के करीब अवस्थित भगवती बिस्कुट फैक्ट्री में आज सुबह लगभग 9 बजे आग लग गई . सूचित किए जाने पर अविलंब दमकल की 6 इंजिन घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के किए





कठोर मशक्कत करने लगी साथ ही कलाईकुंडा के अग्निशमन विभाग से एक और इंजिन भी मंगाई गई और सब के साढे तीन घंटे के सम्मिलित संघर्ष से आग पर एक हद तक काबू पा ली गई किंतु अब भी कारखाने के एक हिस्से मे आग जल ही रही है


. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा अब तक भी अग्निकांड के असली वजह की जानकारी नही दी गई है . सूत्रों के बयान मुताविक कारखाने के तीसरे तल के कमरे में कहीं से आग की एक चिंगारी आ पडी , जहां प्लास्टिक , कागज्ञ व अन्य कई प्रकार के ज्वलनशील सामद्री मौजूद होने कारण आसानी से एवं फटाफट आग लहक और बहक पडी जिस से पूरा कारखाना ही आनन – फानन यक- ब -यक आग लग गई . अब तक कारखाने में हुई कुल क्षति का आकलन संभव नही हो पाया है .

जान लें पास ही पेट्रोल पंप होने के कारण एहतियातन पंप प्रबंधक पंप को अग्निकांड के असर से बचाने के लिए सारी अनिवार्य कार्रवाई की गई व पंप इलाके का कूलिंग करवाया गया . अग्निकांड की भयावहता से पूरे मलंचा इलाके में दहशत व उत्तेजना का माहौल है .
सावधानी के तहत बिजली कनेक्शन काट दी गई है जिससे इस उमस भरे मौसम में लोग गर्मी झेल नही पा रहे हैं . बीते 5 घंटे से ज्यादा समय से सुरक्षा के नजरिए से लोडशेडिग रखी गई है .






खड़गपुर बोगदा इलाके के बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस के बाहर रखे केबल के बंडल(गुच्छे) में अचानक आग लग जाने से इलाके में एक उत्तेजना फैल गई आग भडकर पसरती हुई ऑफिस के भीतर रखी हुई मशीन को भी जला दी .यह घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन से लगे बोगदा इलाके में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कैंपस में घटी . जिससे आसपास के इलाके की बीएसएनएल सर्विस बाधित हो गई है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन इंजन पहुंची और आग पर काबू पाई . सर्विस कब तक बहाल होगी अभी कहा नही जा सकता .




खड़गपुर फायर ब्रिगेड ओसी निर्मल मुर्मू ने बताया के शनिवार को देर रात लगी आग में की लपटें इतनी तेज थी कि पास के क्वार्टर व पोस्ट ऑफिस के भी कुछ अंश जल गए हालांकि नुकसान कितने का हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि संभवत शार्ट सर्किट से से आग लगी हुई होगी।







खड़गपुर। बंद पड़े रामस्वरुप फैक्ट्री के जंगल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग सात बजे रामस्वरुप फैक्ट्री के जंगल में आग लग गई ज्ञात हो कि बीते लगभग 15 साल से फैक्ट्री बंद प़ड़ा है साफ सफाई के अभाव में काश के सूखे जंगल की भरमार है जिसमें आग लग गई आग के कारण का पता नहीं चल पाया है लापरवाही के कारण आग लगी या किसी अन्य कारण से । पुलिस का कहना है कि दो दमकल के प्रयास के आग पर काबू पाया गया। पता चला है फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने पहले आग पर काबू करने का प्रयास किया जब आग की लपटें धधक गई तो पुलिस व दमकल को सूचना दे कर मदद मांगी गई।




Today evening suddenly fire caught inside the abandoned Ramswarup Factory at Sadatpur. Fire brigade was informed and having reached there, they controlled the fire. No human casualty, or any visible damage found.







खड़गपुर। खड़गपुर रेल्वे वर्कशॉप के कैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी एक बोगी में अचानक आग लगने से वर्कशॉप परिसर में हड़कंप मच गया। घबराए हुए रेल कर्मियों ने तुरंत दमकल को खबर दी। फिर थोड़ी देर में ही दमकल की दो इंजन वर्कशॉप पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन बोगी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पता चला है कि कैरेज शाप में आज सुबह उस बोगी में वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी अचानक काम के दौरान बोगी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई फिर वहां काम कर रहे कर्मचारी तुरंत वहां से दुरी बनाकर दमकल को खबर दी।





जिसके बाद दमकल वहां पहुंचकर हालात को अपने कंट्रोल में लिया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी खड़गपुर वर्कशॉप में आग लगने की घटना हो चुकी है जिससे वर्कशॉप में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। खड़कपुर रेल वर्कशॉप की सीडब्ल्यूएम विजय कुमार रथ ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है इधर एसइआरएमसी के खड़कपुर वर्कशॉप के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने मामले की त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि रेलवे को सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है पता चला है कि सुबह 11:00 बजे आग लगी वह दोपहर 1:30 बजे आग पर काबू पाया गया







खड़गपुर। खड़गपुर शहर के बस स्टैंड इलाके के समीप स्थित गुइन ब्रदर्स नामक लाज में आज शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद दमकल को खबर दी गई। बाद में वहां पहुंचकर दमकल की दो इंजनों ने कुछ देर मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पता चला है कि आग लाज के पूजा घर में लगी थी। आग लगने की वजह पूजा घर में रखी दीपक को बताया जा रहा है। लाज के कर्मचारी का कहना है कि पूजा रुम में जल रही दीपक की वजह से आग पहले परदे व फिर वहां रखी ज्वलनशील पदार्थों में लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी। धुंआ निकलता देख वे लोग हरकत में आए व फिर तुरंत दमकल को खबर दी गई। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे किसी बड़े जान माल का नुकसान होने से बच गया।










खड़गपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 के साहाचौक में स्थित ताम्रलिप्त होटल में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों का नुकसना होने का अनुमान है दमकल की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा जबकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पता चला है कि दोपहर 12 बजे लोगों ने होटल के पुराने भवन के नीचे तल्ले से आग व धुंआ देखो तो तुरंत दमकल को खबर दी गई झपाटापुर से दो दमकल घटनास्थल में पहुंची पर एक दमकल से ही घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सादतपुर पुलिस फांड़ी प्रभारी समर लायेक का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटी। फायर ब्रिगेड के सेकेंड आफिसर देबज्योति माईति का कहना है कि आग पर तो घंटे भर में काबू पा लिया गया पर पूरी तरह अग्निशमन में शाम तक काम चला।





ताम्रलिप्त होटल जुड़े कर्मी काकली मित्रा का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर में पंखे थे संभवतः वहीं से आग शार्ट सर्किट के कारण लगी धुंआ व आग की लपटें तीन तल्ले तक देखी गई फर्नीचर डल गए आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाना बाकी है। ज्ञात हो कि होटल के नए भवन में लोग थे व पुरान भवन जहां आग लगी वहां स्कुल खोलने की तैयारी चल रही है जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Fire Damages Tamralipta Hotel, no casualties
fire brigade got the fire under control
Kharagpur. A fire broke out at Tamralipta Hotel located at Saha Chowk on National Highway No. 6 on Monday afternoon due to short circuit. Fire was under control by the efforts of fire brigade while there was no report of any casualty. It is known that at 12 noon people saw the fire and smoke from the ground floor under the old building of the hotel, immediately the fire brigade was informed. Saadatpur TOP in-charge Samar Layek said that the incident of fire took place due to short circuit.

Fire Brigade’s second officer Debjyoti Maiti said that the fire was brought under control within an hour, but the firefighting work continued till evening. Kakali Mitra, an employee associated with Tamralipta Hotel, says that there were fans in the ground floor, possibly from there the smoke and flames broke out due to short circuit flames were seen up to 2nd floors, the furniture was buried, the economic loss is yet to be estimated. police is investigating the matter.
Contact: [email protected]
9434243363 (whatsap)
]]>






खड़गपुर,प्रेम त्रिकोण से तंग आकर युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक बेल्दा कॉलेज के थर्ड ईयर की 21 वर्षीय छात्रा कविता महेश के घर वाले आज सुबह जब कविता अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो दो तल्ले में उसके कमरे में जाकर देखा तो कविता झूलती हुई अवस्था में मिली पुलिस को खबर देने पर पुलिस कविता की लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया कविता के परिजन का कहना है कि कविता वोडा केयर में काम करती थी बीते 6 महीने में वह सिर्फ एक बार घर आई थी कंपनी में ट्रेनिंग लेने व कोलकाता में खुद को काम करने के बारे में बताया करती थी हालांकि उसके पास से कंपनी के ना तो कोई परिचय पत्र बरामद हुई है वह ना ही कोई सुसाइड नोट परिजनों का कहना है कि कविता प्रेम त्रिकोण में होने के कारण मानसिक तौर पर उद्विग्न रहा करती थी कल ही वह घर पहुंची थी और उसके मां ने उसे खाना खाने के लिए कहा था पर वह खाना खाने से मना कर दी वह दो तल्ला में अपने कमरे में जाकर सो गई आज सुबह उसकी लाश उसके कमरे से बरामद हुई है कविता ने डोर से लटककर आत्महत्या की है घटना से इलाके में उत्तेजना है। पता चला है कि कविता का घर वालों से ज्यादा संपर्क नहीं था वह वह उन्मुुक्त ख्याल की थी कविता तीन बहनों में सबसे छोटी थी बड़ी दो बहनों का शादी हो चुका है पिता खेत में काम करते हैं जबकि मां हाउसवाइफ है।






लकड़ी मिल में आग

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना इलाके के दीघापुकुर इलाके में एक लकड़ी के मिल में आग लगने से मिल का सारा सामान जलकर खाक हो गया कितने का नुकसान हुआ इसकी समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रोज की तरह कल रात भी दुकान के मालिक दुकान बंद कर घर चले गए। बाद में देर रात अचानक मिल से आग की लपटें व धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को खबर दी। बाद में खड़गपुर व एगरा से दमकल की तीन गाड़ियां वहां पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
]]>