Home Blog Page 413

भारती घोष ने बाहर फंसे मजदूरों के राहत के लिए मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व पत्रकारो के लिए बीमा की मांग फोटोः भारती घोष

0

खड़गपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारती घोष ने अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के मजदूरों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। भारती ने अपने पत्र मे कहा कि बंगाल के विशेषकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के स्वर्ण कारीगर मुंबई, गुजरात व राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों में फंसे है दासपुर के ही स्वर्ण कारीगर की संख्या दो लाख है। उन्होने  मजदूरों की सहायता के सभी राज्यों में टास्क फोर्स गठन की मांग की है ताकि बाहर में फंसे राज्य के मजदूरो  की मदद की जाए। उन्होने कहा कि बाहर से आए मजदूरों जिन्हे भारती ने वीडियो जारी कर वैश्विक आपदा कोरोना में काम कर रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व पत्रकारों के लिए कोरोना बीमा की मांग की है। उन्होने कहा कि दूसरे राज्य से आए मजदूर जिन्हें क्वारेंटाईन की सलाह दी है वे लोग इसके नियम का पालन कर रहे हैं या नहीं प्रशासन को नजर रखनी चाहिए अन्यथा इसके दुखद परिणाम होंगे। भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में रहने के लिए आह्वान का समर्थन करने की बात करते हुए कहा कि जैसे हमने चेचक, पोलिया पर जीत पाई वैसे ही कोरोना से विजय पाना है उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई दो देशों के बीच होने वाले युद्ध से भी भयानक है। 

Police seized two vehicles during lockdown patrolling

0

Kharagpur Police launched a campaign this morning against those who did not believe the lockdown and two vehicles were also seized by the police who drove around the people needlessly. It is to be known that under the leadership of SDPO Sukmal Kanti Das of Kharagpur, police patrolling and driving around in other areas of the city including Inda Pirbaba, Naya Kholi, Golbazar were chased away and people escaped leaving the vehicle in the circle to avoid police sticks. Police has seized a motorcycle and a scooter from Pirbaba and Naya Kholi area. Under T shall be dealt with and people will be circling the court for its release of the vehicle. Here, many grocery shoppers in Kharagpur have started charging extra money from the people, saying that the arrival has reduced.

लाकडाउन मनवाने के लिए पुलिस ने चलाए अभियान जब्त किए दो वाहन

0

खड़गपुर। पुलिस आज सुबह लाकडाउन ना मानने वालों के खिलाफ अभियान चलाया व बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर के एसडीपोओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में पुलिस इंदा पीरबाबा, नया खोली, गोलबाजार सहित शहर के अन्य इलाकों  में गश्ती की व बेवजह घूम रहे लोगों को खदेड़ा जबकि पुलिस के लाठी से बचने के चक्कर में लोग वाहन भी छोड़ भाग गए पुलिस पीरबाबा व नया खोली इलाके से एक मोटरसाईकिल व एक स्कुटी जब्त किया है एसडीपीओ का कहना है कि जो लोग वाहन लेकर बेवजह घूम रहे हैं उनलोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी व लोगों को अपने वाहन छुड़वाने के लिए न्यायालय का चक्कर लगाना होगा। इधर आवक कम होने की बात कह खड़गपुर के कई किराना दुकानदार खाद्य सामग्री में अब लोगों से अतिरिक्त पैसे वसूलना शुरु कर दिया  हैं।   

Rail employee suspended for spreading corona rumor

0

Kharagpur, A railway employee has been suspended for allegedly spreading Corona rumors. a young railway employee’s health checkup done at Kharagpur Rail Divisional Hospital on Saturday, the doctor advised him home quarantine for 14 days after the investigation noted that patient has no history of contact covid 19 +ve patient. the doctor’s prescription went viral on social media  interpreting that patient is corona positive. Finally, the railway administration, suspended the employee from his job today allegedly spreading corona rumors.  employee living in nimpura were returned to  Panskuda after duty.  PRO kharagpur rail division Aditya Kumar Choudhary told that the railway employee suspended  for the rumor, however, an inquiry committee would be formed where accused could defend himself. he advised people to stay away from the rumor. railwaymen coming from outside or who came few days ago were being advised for Quarantine if they feel unwell.

कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में रेलकर्मी निलंबित

0

खड़गपुर। कोरोना अफवाह फैलाने के आरोप में रेलकर्मी को  निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि शनिवार को खड़गपुर शहर के नीमपुरा के रहने वाले युवा रेलकर्मी का खड़गपुर रेल डिवीजनल अस्पताल में स्वास्थय जांच कराया गया था जहां डाक्टर ने जांच के बाद 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन की सलाह दी थी व लिखा था कि कोरोना पाजिटिव से संपर्क में आने का कोई रिकार्ड नहीं है पर डाक्टर की प्रेसक्रिसप्शन सोशल साइटस में शनिवार की रात से वायरल हो गया जिसके बाद शहर में कोरोना पाजिटिव रोगी होने की बात सुन लोग आशंकित हो गए। आखिरकार रेल प्रशासन प्रेसक्रिप्शन के वायरल होने व अफवाह फैलने से क्षुब्ध हो आज कर्मचारी को नौकरी से निलंबित कर दिया। ज्ञात हो कि रोगी कल ही पांशकुड़ा में ड्यूटी कर वापस लौटा था। खड़गपुर के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेलकर्मी को अफवाह के लिए निलंबित कर दिया गया है हांलाकि जांच कमेटि बनेगी जहां रेलकर्मी अपना पक्ष रख सकेंगे उन्होने कहा कि कर्मचारी की रुटीन जांच हुई थी डाक्टर के प्रेसक्रिप्सन की भूल व्याख्या होने से अफवाह फैली उन्होने लोगों को अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है। ज्ञात हो कि जो भी रेलकर्मी बाहर से आ रहे हैं या बीते दिनों आए है उन्हें अस्वस्थ महसूस होने पर क्वारेंटाइन में जाने की सलाह दी जा रही है।

राहत सामग्री बांटे गए

0

खड़गपुर ,सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, खड़गपुर एम्बुलेंस डिवीजन के स्वयंसेवकों ने   जरूरतमंद और गरीब लोगों को चावल, दाल, आलू और साबुन के कुल 100 पैकेट वितरित किए हैं।रबींद्रपल्ली, वार्ड नंबर – 33, मालिंचा, चडीपुर, बुलबुलचट्टी, आदिवासी पाड़ा और भूतडांगा, कौशल्या आदि इलाकों में पैकेट वितरित किए गए

इधर मातंगिनी हाजरा महिला वाहिनी के तरफ़ से गरीबों को 2 किग्रा चावल, 1 किग्रा आटा, आलू 1 किग्रा, सर्फ 250 ग्राम दिया गया। इस चुमकी बनर्जी, सजल राय उपस्थित थे।

Potato onion carrying vehicles became a lifeline in the lockdown

0

report by raghunath sahu
Kharagpur Onion-carrying vehicles become lifelines in the lockdown. Nine people who arrived in Kharagpur from Vardhman district of Bengal were fed and sent to Jamkhed in Malegaon tehsil of Wasim district of Maharashtra, including three women and three children. Lockdown victim Saheb Rao says that three of us families used to work as contractors and were involved in road construction work. After the lockdown, he left for his home in Maharashtra and reached Kharagpur today after walking for five days, where he met railwayman Naveen Sharma in Jaihindanagar area after which these people were fed food. Talked to the driver who brought the onion bulb of Kharagpur from then did not face any trouble on the way, so the police permission was also given. And all were off. These people were very happy after getting the vehicle.

Rahul Kochhar, vice-president of Kharagpur Potato Onion Association, said that the daily wage laborers had to go to Vaasi and the vehicle would go to the town, 1800 km from here, these people would be released in the city from where these people would go to their homes through other vehicles. Rahul told that four people of Malda district are also trapped in Kharagpur and the association is trying to take them home. Experts say that instead of bringing the stranded people back home, where they are, arrangements should be made for them to stay and take care of social distancing only then the lockdown will be successful and the chances of infection of corona will be less.

लाकडाउन में लाइफलाइन बना आलू प्याज ढ़ोने वाले वाहन, नौ लोगों को खड़गपुर से महाराष्ट्र के लिए किया गया रवाना

0

खड़गपुर। लाकडाउन में लाइफलाइन बना प्याज ढ़ोने वाले वाहन। बंगाल के वर्द्धमान जिले से खड़गपुर पहुंचे नौ लोगों को खाना खिलाकर महाराष्ट्र के वासिम जिले के मालेगांव तहसील के जामखेड के लिए रवाना किया गया जिसमें तीन महिलाएं व तीन बच्चे भी शामिल है। लाकडाउन पीड़ित साहेब राव का कहना है कि हम लोग तीन परिवार वर्द्धमान में ठेकेदार मजदूरी करते थे व सड़क निर्माण काम से जुड़े थे। लाकडाउन होने के बाद अपने घर महाराष्ट्र के लिए निकले व पांच दिन पैदल चलने के बाद आज खड़गपुर पहुंचे जहां उसे रेलकर्मी नवीन शर्मा से जयहिंदनगर इलाके में मुलाकात हो गई जिसके बाद इन लोगों को खाना खिलाया गया।नवीन ने पार्षद अंजना साखरे की मदद से महाराष्ट्र से खड़गपुर के गोलबाजार प्याज लेकर आए वाहन चालक से बात की फिर रास्ते में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए पुलिस परमीशन भी दिला दी गई व सभी को रवाना किया गया। वाहन मिल जाने से ये लोग काफी खुश थे।

खड़गपुर पोटैटो ओनियन एसोशिएसन के उपाध्यक्ष राहुल कोचर ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों को वासी जाना था व वाहन नगर तक जाएगी यहां से 1800 किमी दूर नगर में इन लोगों को छोड़ दिया जाएगा जहां से अन्य वाहन के माध्यम से ये लोग अपने घर चले जाएंगे। राहुल ने बताया कि मालदा जिले के चार लोग भी ख़ड़गपुर में फंसे है व उनलोगों को घर पहुंचाने का प्रयास कर रही है एसोशिएसन। जानकारों का कहना है कि फंसे हुए लोगों को वापस घर पहुंचाने के बजाय जो जहां है वहां उनलोगों के रहने खाने की व्यवस्था कर दी जाए व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए तभी लाकडाउन सफल होगा व कोरोना के संक्रमण के मौके भी कम होंगे।

Police showed Gandhigiri in Medinipur

0

report by raghunath sahu
photo: debnath & rownak
Kharagpur, In Medinipur, instead of lathicharge on the wanderers, the police showed Gandhigiri, by folded hands and clapped and asked the people to stay in home, after which many people felt embarrassed that it was better to go home instead of needlessly walking or addabaji.  This morning, the police team led by ASI Chanchal Singh of Medinipur Kotwali Police Station came out in the city in a motorcycle and apologized to anyone who walked around on the road or was seen sitting there and folded their hands and asked them to go home.

All the policemen clapped, after which people blushed and went towards their house. In Kharagpur city SP Dinesh Kumar distributed ration to the poor people,

while the municipal administration sansitize the roads in kharida bazar area.

मेदिनीपुर में पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी

0

खड़गपुर। मेदिनीपुर में पुलिस ने बाहर घूमने वालों पर डंडा चलाने के बजाय हाथ जोड़ व ताली बजा गांधीगिरी दिखाई व लोगों को घर मे रहने को कहा जिसके बाद कई लोग शर्मिंदा हो बेवजह घूमने या अड्डाबाजी करने के बजाय घर जाना बेहतर समझा।

ज्ञात हो कि आज सुबह मेदिनीपुर कोतवाली थाना के एएसआई चंचल सिंह  के नेतृत्व में पुलिस की टीम मोटरसाईकिल में शहर मे निकले व जो भी रास्ते में बेवजह घूमते या इधर उधर बैठे दिखे उनलोगो को समझाया हाथ जोड़कर घर जाने के लिए कहने के लिए माफी मांगी व सभी पुलिस कर्मी ने ताली बजाई जिसके बाद झेंपकर लोग अपने घर की ओर चले गए।

इधर खड़गपुर शहर में एसपी दीनेश कुमार ने गरीब लोगों को राशन बांटे जबकि नगरपालिका की ओर से खरीदा बाजार सहित अन्य इलाको में ब्लीचिंग से सेनसिटाइज किया गया।