Kharagpur, Mobile Narayan Seva started by Old Settlement Balaji Mandir Committee on Thursday, under which food distributed to 150 beggars in kharagpur including Girimaidan, Bogda, Kharida, Chandmari Hospital premises. sree Rao, who is associated with the committee, said till April 14, the temple committee will make arrangements food for the needy.
ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि ने शुरु की मोबाइल नारायण सेवा
खड़गपुर। ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि की ओर से गुरुवार से मोबाइल नारायण सेवा शुरु की गई जिसके तहत खड़गपुर शहर के गिरिमैदान, बोगदा, खरीदा, चांदमारी अस्पताल परिसर सहित अन्य इलाकों में 150 भिखारियों को खाना बांटा गया। कमेटि से जुड़े श्री राव ने कहा कि आने वाले 14 अप्रैल तक मंदिर कमेटि जरुरतमंदो के लिए खाने की व्यवस्था करेगी।
Database of Volunteers being created for jansahyog
report by raghunath sahu
Kharagpur, To help the people in Kharagpur city, the administration is preparing a database of volunteers. SDO Vaibhav Chaudhary said that during lockdown, free help of volunteers will be taken to control the line of markets and shops, deliver medicines or ration to neighbors & some other services. . He said that any person who wants to provide assistance can register the name by calling the civil defence number 03222-225513 l The administration is also preparing a database of drug dealers and ambulances to help the people. Councilor Raju Gupta said that the vegetable vendors of the kharida market maintained distance today.
जनसहयोग के लिए बनाए जा रहे वोलंटिअर्स के डेटाबेस
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में लोगों के मदद के लिए प्रशासन वोलंटिअर्स की डेटाबेस तैयार कर रही है एसडीओ वैभव चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान बाजारों व दुकानों की लाइन नियंत्रण करने, पड़ोसियों को दवा या राशन पहुंचाने या अन्य सेवाओं के लिए स्वंयसेवकों की निःशुल्क मदद ली जाएगी। उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति सहायता देना चाहते हैं एसडीओ कार्यालय स्थित सिविल डिफेंस टोल के नंबर 03222-225513 में फोन कर नाम रजिस्टर करा सकते हैं। इधर प्रशासन दवा विक्रेताओं व एंबुलेंस की भी डेटाबेस तैयार कर रही है ताकि लोगों को मदद दिलाया जा सके। पार्षद राजू गुप्ता ने कहा कि आज खरीदा बाजार के सब्जी विक्रेताओं को दूर दूर बैठाया गया उन्होने कहा कि भीड़ को कम करने के लिए खाने पीने की सामान सुबह 8-12 व शाम से 6-8 तक खुले रहेंगे।
Action will be taken against hoarders: ASP, Executive committee to be formed for market operations, alternate place for vegetable market
report by raghunath sahu
Kharagpur, In order to deal with hoarding and other issues, a meeting was held in Kharagpur town police station on wednesday night with businessmen. Speaking to reporters on the occasion, SDO kgp Vaibhav Chaudhary told that a meeting was held today on issues including hoarding complaints and it was decided to form an executive committee which would look into the above matters. kharida vegetable market might be shifted temporary Kharagpur SDO office also has a helpline number which will be open from 8 am to 10 pm Number 03222-225513
Additional SP Kazi Shamsuddin Ahmed told that obstruction in movement of essential goods Would not happen but hoarding would not be spared. For the convenience of the sick, it was decided to provide medicines at home by phone calls at the drug store so that the shops do not get crowded, Dilip Pramanik, Secretary of Drug Association told that list of drug shoppers along with phone number would be handed over to the administration on Thursday . So that the work can run smoothly, he told that due to shortage of staff, service has been affected. MLA Pradeep Sarkar, SDPO Sukmal Kanti Das, kgo t police in-charge Raja Mukherjee and businessmen were present on the occasion.
नहीं सुधरे तो जल्द जमाखोरों के खिलाफ होगी कार्रवाईः एएसपी, बाजार संचालन के लिए बनेगी कार्यकारी समिति, सब्जी बाजार के लिए वैकल्पिक जगह पर विचार, फोन करने पर घर में आपूर्ति होगी दवा
खड़गपुर। जमाखोरी व अन्य समस्याओं से निबटने के लिए आज खड़गपुर शहर थाना में व्यवसायियों को लेकर बैठक हुई जिसमें जमाखोरी के खिलाफ कड़ा कार्ऱवाई करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि जमाखोरी की शिकायत सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज बैठक हुई व कार्यकारी समिति बनाने का निर्णय लिया गया जो कि उक्त मामलों को देखेगी। ज्ञात हो कि आज की बैठक में सब्जी बाजार में हो रही भीड़ को रोकने के लिए खरीदा सब्जी बाजार को स्थानांतरित करने व विक्रेताओं को दूर दूर बैठाने का ऩिर्णय लिया गया पार्षद उक्त मुद्दों को देखेंगे। इस अवसर पर किसी भी तरह की समस्याओं को देखते हुए खड़गपुर एसडीओ कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर भी है जो कि सुबह 8 बजे से रात दस बजे तक खुला रहेगा नंबर है 03222-225513
एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में बाधा नहीं होगी लेकिन जमाखोरी हुई तो बख्शा नहीं जाएगा। बीमारों के सुविधा के लिए दवा दुकान में फोन करने पर घर बैठे दवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया ताकि दुकानों में भीड़ ना हो खड़गुपर ड्रग एसोशिएसन के सचिव दिलीप प्रमाणिक ने कहा कि गुरुवार को दवा दुकानदारों की सूची फोन संख्या सहित प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ताकि काम सुचारु रुप से चल सके उन्होने कहा कि कर्मचारियों की कमी होने से सेवा पर असर पड़ा है। इस अवसर पर पार्षद सरिता झा ने रेशमी मेटालिक्स में काम बंद ना होने का मुद्दा उठाने का जवाब देते हुए एएसपी काजी ने कहा कि मेटालिक्स के कुछ युनिट में काम हो रहे हैं वैसे भी स्टील उद्योग को छूट मिली हुई है उन्होने उम्मीद जाहिर की कि आर्डर कम होने से जल्द ही काम बंद भी हो सकते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप सरकार, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व व्यापारी अन्य उपस्थित थे।
corona posted youth released on bail
Kharagpur, A youth, who posted about Corona, was interrogated by the police and released on bail. Subham, a youth living in Inda, posted on Facebook regarding Corona, after police objection youth deleted the post. Additional SP Kharagpur Qazi Shamsuddin ahmed told action would be taken against those who spread rumors. a young man studying in Bhubaneswar came back to his home in Sanjwal on Monday, on Tuesday, he had fever, the doctor advised him to stay in quarantine for 14 days, but today he has difficulty in breathing. However, after being admitted to Kharagpur sub divisional Hospital, he was sent to Medinipur Medical College for further treatment. TMC Councilor Tushar Choudhary told that young man has been sent for corona suspicious investigation, people should not be unnecessarily panic.
कोरोना को लेकर पोस्ट करने वाले युवक को मिली जमानत
खड़गपुर। कोरोना को लेकर पोस्ट करने वाले इंदा के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ की व जमानत पर रिहा कर दिया। ज्ञात हो कि इंदा के रहने वाले युवक शुभम ने कोरोना के नाम पर फेसबुक पोस्ट कर दिया था पुलिस की आपत्ति के बाद युवक ने पोस्ट डिलीट कर दिया। एडिशनल एसपी खड़गपुर काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि लोग अफवाह से दूर रहे अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि भुवनेश्वर में पढ़ाई करने वाले युवक लाकडाउन होने के बाद सोमवार को अपने घर सांजवाल वापस आया था मंगलवार बुखार होने पर उसने डाक्टरी जांच कराई थी डाक्टर ने उसे दवा देकर 14 दिन क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी थी पर आज सांस में तकलीफ होने पर खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराने पर उसे संदेहास्पद मानकर जांच के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया जहां उसकी जांच होगी। टीएमसी पार्षद तुषार चौधरी ने कहा कि युवक को कोरोना संदेहास्पद मान जांच के लिए भेजा गया है लोगों को बेवजह आशंकित होने की जरुरत नहीं है।
Kota Amavasya worship performed at Solapuri Mata Mandir
Kharagpur, On the occasion of Kotamavasya, the worship of Mata was held in Solapuri Mata Mandir on Tuesday, however, only the priests participated in the worship. Temple closed in view of the corona. Thousands of people visit the temple during this time, but this year devotees have been kept away from the temple premises.
सोलापुरी माता मंदिर में हुआ कोटाअमावस्या पूजा
खड़गपुर। खड़गपुर शहर के सोलापुरी माता मंदिर में मंगलवार को कोटामावस्या के अवसर पर माता की पूजा अर्छना हुई हांलाकि पूजा में सिर्फ पुरोहितों ने शिरकत की कोरोना को देखते हुए मंदिर को बंद कर कर दिया गया है ज्ञात हो कि बुधवार को तेलुगु नववर्ष उगादी त्यौहार है व इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मंदिर आते हैं पर इस साल भक्तों को मंदिर प्रांगण से दूर रखा गया है।