खड़गपुर के  3 डकैत नारायणगढ़  से  गिरफ्तार, हथियार  बरामद, गेहूं के साथ रुपए भी डकारा हाथी ने

347
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मनोज कुमार साह: नारायणगढ़ पुलिस ने खड़गपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर डकैती के लिए जमा हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 60 बालेश्वर-रानीगंज के बगल में रामपुरा नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि अशोक बड़ा उर्फ ​​कालू, आलोक दास और मुकेश कुमार यादव खड़गपुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। उन्हें शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को शक है कि लुटेरों का यह समूह बड़ी लूट के लिए इकट्ठा हुआ था। नारायणगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इन पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं। उनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई रॉड और फावड़े के अलावा भुजाली, खंजर आदि भी मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को खड़गपुर अनुमंडल न्यायालय ले गई। बंदियों को 14 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि खड़गपुर से इतनी दूर जमा हुए गिरोह में स्थानीय बदमाश शामिल रहे होंगे या फिर किसी स्थानीय के घर पर वारदात की साजिश रची गई होगी। या यह हो सकता है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रको को लुटने की योजना बनाई हो। पुलिस लूट के पीछे के मकसद की जांच कर रही है। यह देखा जाना बाकी है कि साजिश में और कौन शामिल था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेहूं के साथ रुपए भी डकारा हाथी ने

खड़गपुर। शराबी पति के डर से गेहूं की बोरी में छिपाकर रखे हुए पैसों को हांथी ने खा लिया अब उन पैसों क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर महिला ने वन्य दफ्तर के समक्ष अर्जी दी है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना इलाके के शालिका नामक गांव की है। आवेदनकारी महिला आशालता दोलूई का कहना है कि शराबी पति के डर से उसने 13,500 रुपयों को गेहूं की बोरी में छिपा कर रखा था व सोचा था कि 15,000 पूरे हो जाने पर उसे बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देंगे। लेकिन इससे पहले ही कल शाम एक हांथी जोकी बीते एक सप्ताह से दलमा की ओर से आकर गांव में यहां-वहां घूम रहा था उसने घर की दीवार तोड़कर गेहूं की बोरी में मुंह लगा दिया व गेहूं खाते खाते वह पैसे भी खा गया। महिला का कहना है कि उन पैसों को उसने यहां वहां काम करके मुर्गी, हंस व अण्डे बेचकर बड़ी मुश्किल से इकट्ठा किए थे व शराबी पति की नजरों से बचाकर उसे छिपाकर रखा था लेकिन अब उन पैसों के खत्म हो जाने की वजह से वह काफी परेशान है। इसलिए क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर उसने वन्य दफ्तर के समक्ष अर्जी दी है। इधर शिकायत मिलने के बाद वन्य दफ्तर का कहना है कि हाथी के हमले में यदि जान माल का नुकसान होता है या फसलों की क्षति होती हो तो उसके एवज में क्षतिपूर्ति का प्रावधान है लेकिन पैसों के खाने के मामले में क्षतिपूर्ति संभव नही है। क्योंकि क्षतिपूर्ति दिखाने का कोई प्रुफ नही है।

snatching occured again in Inda, the victim student of Panchbedia was upset due to snatching of bags and mobiles
Victim works in Honda showroom
Raghunath Prasad Sahu
Kharagpur. After the incident of Bakrid, the incident of snatching happened again in Inda, the victim’s bag and mobile were snatched from the victim working in Honda showroom, the victim girl student of Panchbedia is upset with the incident. After 48 hours .of supriya pramanik purse snatching Friday evening occurred 0another snatching incident with Asreen Khatoon, a resident of Panchberia Asrin works in Honda Show Room, said that around quarter to seven, when she was near Raipur Electronics, a youth & pushed her left shoulder from behind, as soon as she turned to see him, another youth, snatched her bag hanging in his right shoulder and all three ran towards Chowringhee. She screamed and chased some distance from the cycle, some other motorcyclists also followed but the trio could not be traced. Asiran said that in her bag  several important papers including Samsung mobile, Rs 800 cash and I card. She said  that she was purchased mobiles in installments, which are yet to be paid. Asrin’s maternal uncle Miraj says that Asrin has given BA third year examination from kharagpur college and lived with her mother at home and works in the showroom due to poor financial condition. Miraj said senior police officer has been informed about the incident. While people are in panic due to the continuous snatching incident, the incidents remain a challenge for the police as well.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com