Home religious नारायणी महोत्सव में झुमी महिलाएं, निकाली गई विशाल ध्वजा व कलश यात्रा  

नारायणी महोत्सव में झुमी महिलाएं, निकाली गई विशाल ध्वजा व कलश यात्रा  

0
नारायणी महोत्सव में झुमी महिलाएं, निकाली गई विशाल ध्वजा व कलश यात्रा  

 

खड़गपुर। श्री दादीजी प्रचार सेवा समिति खड़गपुर की ओर से प्रेमहरि भवन में 15वां नारायणी मंगल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 151 कलश की भव्य शोभा यात्रा विश्वकर्मा मंदिर से निकाली गई जो कि प्रेमहरि भवन तक गई।

इस अवसर पर महिलाओं ने दादीजी का मंगलपाठ किया। सूरत से आई कलाकार सुरभि बिरजुका ने मंगलपाठ वाचन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि विशेष चरण पादूका अभिषक व महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण हुआ।

इस अवसर पर दादीजी सेवा ट्रस्ट के दीपक केडिया, बबिता केडिया, राधामोहन गुप्ता, सुमित अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल,  मंजू खंडेलवाल, वेद प्रकाश खंडेलवाल, राजेश खजांची,  Dadi Sena ke kamal Rubiawala ,Tara Chand jalan  व अन्य उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here