52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता (U–14) बालक वर्ग (पाँच दिवसीय) के पाँचवे दिन प्रतियोगिता का फाइनल मैच राँची बनाम देहरादून के बीच हुआ । फर्स्ट हॉफ में राँची ने शानदार गोल मारकर 1- 0 से बढ़त बना ली और दर्शकों को खुश कर दिया। सेकंड हॉफ में देहरादून ने शानदार खेल दिखाते हुए एक के बाद एक दो गोल मारकर कप अपने नाम कर लिया । इस तरह देहरादून ने राँची को 02- 01 से पराजित किया ।
दिन की शुरुआत प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए मैच से हुआ। यह मैच कोलकाता बनाम जयपुर के बीच हुआ। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। इस मैच में कोलकाता ने जयपुर को 02- 01 से हराया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । इस मैच में दर्शकों को कुछ उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन एवं कुछ बेहतरीन गोल्स देखने का मौका मिला।
मैच केंद्रीय विद्यालय नं. 2 खड़गपुर में विशिष्ट अतिथि कोलकाता संभाग के उपायुक्त श्री वाई.अरुण कुमार की उपस्थिति में खेले गये। आज भी खेल के दौरान श्री दिवाकर भोइ (सहायक आयुक्त), श्री अमित वैद्य (सहायक आयुक्त) और श्री संजीब सिन्हा (सहायक आयुक्त) कोलकाता संभाग उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अथिति श्री के. आर. चौधरी, डी.आर.एम., द.पू.रेलवे व अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति के आगमन से हुई। विशिष्ट अतिथि श्री वाई अरुण कुमार ने मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया। इस अवसर पर श्री राजा, सीनियर डी.पी.ओ. द पू रेलवे व नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर के वि आई आई टी खड़गपुर के बच्चों ने अत्यंत मनमोहक व शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को कप और सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा अपने संबोधन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया व भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। स्थल
प्राचार्य श्री नरेंद्र सिंह की निगरानी में संपूर्ण प्रतियोगिता अत्यंत सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।इस प्रतियोगिता को सुगमता के साथ संचालित करने में खड़गपुर संकुल के प्राचार्य जिनमें डॉ एच पी सिंह, प्राचार्य, के वि आई ओ सी हल्दिया; श्री एस के बल, प्राचार्य, के वि आई आई टी खड़गपुर और श्री जे एस नेगी , उप प्राचार्य, के वि नं 1 कलाईकुंडा; श्री सी एस सिंह, प्रभारी प्राचार्य, के वि रेलवे कॉलोनी खड़गपुर; श्री केदार सिंह, उप प्राचार्य, के वि नं 1 कंचरापाड़ा; श्री जे पी यादव , प्रभारी प्राचार्य, के वि नं 2 कलाईकुंडा, के वि नं 2 के खेल शिक्षक श्री एस बाग और समस्त शिक्षकों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया । इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में श्री अभय राठौर, के. वि आई आई आई टी झलवा वाराणसी संभाग भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अलग –अलग संभागों से आए हुए खेल शिक्षकों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN, KOLKATA REGION
REPORT ON 52ND NATIONAL PRE-SUBRTO CUP FOOTBALL TOURNAMENT U-14 BOYS (DAY 5)
Today was the magnificent last day of 52nd KVS National Pre-Subroto Cup Football Tournament Under 14 (Boys) held at Kendriya Vidyalaya No.2, Kharagpur. On this glorious day, the football tournament culminated in an unforgettable valedictory Ceremony, celebrating the spirit of sportsmanship and camaraderie that resonated through the event. The day kicked off with the match between Kolkata and Jaipur, where Team Kolkata won by 2-1 and secured the position of second runner up. The next match was the most awaited grand finale between Dehradun and Ranchi, where team Ranchi took control early showcasing the attacking prowess with a goal in the first half. Team Dehradun came out with a renewed determination after the half time and scored 2 goals ensuring the winner’s position on the victory stand. During the day, spectators witnessed some exceptional individual performances and some spectacular goals. The players’ determination and dedication were evident in every match, making the event a memorable experience for everyone involved. The valedictory commenced with an enthralling musical presentation followed by an exhilarating dance performance by the students of Kendriya Vidyalaya, IIT Kharagpur. The entire event was chaired by Mr. K R Chaudhary, DRM, South- Eastern Railway, Kharagpur, who was also the chief guest of this mega event. He motivated and encouraged the participants through his splendid address to the gathering. Sr DPO, Mr Raja also graced this event. The entire 5-day programme is guided and blessed by the Deputy Commissioner of Kolkata Region Mr. Y Arun Kumar. All the Assistant Commissioners of Kolkata Region, Mr Ch Vijaya Ratnam, Mr Amit Baidya and Mr Dibakara Bhoi were also present throughout the event to motivate and encourage the players and their significant presence made the event an affair to. The tournament went on smoothly under the able guidance of the venue principal Mr. Narendra Singh. All the Principals of Kharagpur cluster, Mr. H P Singh, Principal IOC Haldia, Sh S K Bal, Principal, KV IIT Kharagpur, Mr J S Negi, Vice Principal, KV NO. 1 Kalaikunda, Mr C S Singh, I/C Principal, KV Railway Colony, Mr Kedar Singh, Vice Principal, KV No. 1 Kanchrapara and Mr J P Yadav, I/C Principal, KV No. 2 Kalaikunda also contributed for the well ordered functioning of the mammoth event. All the staffs, Pets, referees and observers imparted their best to make the event a grand success.
The valedictory ceremony marked the successful conclusion of the football tournament, leaving lasting memory of sportsmanship, passion and triumph. The event underscored the significance of sports in fostering a healthy and vibrating community inspiring future generations to embrace the spirit of competition and teamwork.
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com