चचेरे भाई को खाना नहीं मिलने पर जताया दुख कहा भूल जाएः सांसद देब सभी राजनीतिक दलों को मिल कर काम करने की अपील की

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर  चचेरे भाई को समय पर राशन नहीं मिलने पर दुख जताते हुए कहा कि जो हो गया उसे भूल जाए। ज्ञात हो कि बीते दिनों देब के चचेरे भाई को खाना नहीं मिलने पर माकपा की ओऱ से राशन दी गई थी बाद में जरुर पुराने कार्ड पर राशन मिला। देब के चचेरे भाई बिक्रम केशपुर के महिषदा में अपने परिवार के साथ रहते हैं। देब ने  कहा कि जो लोग भाई विक्रम को सहयोग किया उसका धन्यवाद उन्होने पत्रकारों से घटना को भूल जाने की सलाह दी। घाटाल के सांसद व अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देब आज पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद हाल में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में शामिल होते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं। घाटाल संसदीय क्षेत्र के टीएमसी सांसद देब ने केंद्र सरकार अथवा विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से अगर अपने राज में फंसे हुए दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों के रहने व खाने-पीने का इंतजाम सही तरीके से करती तो मौजूदा समय मैं इतनी भयावह स्थिति पैदा नहीं होती। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना का आतंक कम नहीं हो रहा है जिस वजह से सरकार लाकडाउन जारी रखने के लिए मजबूर है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष सभी पार्टियों को राजनीति छोड़ केवल और केवल इस समस्या से निजात पाने की कोशिश करनी चाहिए जितना हो सके गरीब मजदूरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सांसद के हिसाब से उनसे जितना बन पा रहा है वे मजदूरों को वापस लाने के लिए उतनी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विदेशों से तो लोगों को वापस ला रही है लेकिन अपने ही देश में दूसरे राज्यों में फंसे गरीब मजदूरों को उनके घर भेजने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर रही है। इस अवसर पर मानस भुईंया, सौमेन महापात्रो, अजीत माईति व अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *