December 23, 2025

22 किलो गांजा के साथ 7 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

0
IMG_20251222_232630

22 किलो गांजा के साथ 7 अंतरराज्यीय तस्कर को खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है व उन लोगों के पास से दो वाहन जब्त किया है।

खड़गपुर ग्रामीण थाना म आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने बताया कि उन लोगों को बीते दिनों आपराधिक गतिविधि की टिप्स मिली थी जिसके आधार पर खड़गपुर ग्रामीणथान पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के बसंतपुर के समीप कालिआडा इलाके से एक ट्रक व एक स्कॉर्पियो  जब्त किया है वह  कल 22 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसके अलावा ₹11000नगद व कुछ वाहनो के फर्जी नंबर प्लेट जब्त किया गया है

कुल सात अंतर राज्यीय गिरोह के गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग बिहार, हरियाणा व अन्य रज्यों से संबद्ध है। पुलिस का कहना है कि 7लगों को आज खड़गपुर महकमा अदालत मेंपश किए जाने पर सभी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *