December 5, 2025

आल सोल्स डे में इसाईयों ने मोमबत्ती जला किया पूर्वजों को याद

0
IMG_20221102_225406

खड़गपुर। सोल्स डे के अवसर पर बुधवार की शाम ईसाई समुदाय के लोगों ने गेटबाजार के समीप स्थित कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों के कब्र पर मोमबत्ती व फूल अर्पित कर याद किया।

इस अवसर पर खड़गपुर क्रिश्चियन सेमेट्री कमेटि के कोषाध्यक्ष टेरेंस माइकल ने बताया कि इस अवसर पर लोग सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए।

माइकल ने बताया कि 20 नवम्बर को ओर से ओल्ड सेटलमेंट के सेंट जोसेफ चर्च से सेंट एग्नेस चर्च तक रैली निकाली जाएगी जिसमें रोमन कैथोलिक समुदाय के लोग शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *