टैब के बदले पैसे सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजेगी राज्य सरकार, लेकिन सिर्फ तीन दिनों में डीटेल भेजना मुमकिन नही-स्कुल प्रशासन

407
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। नबान्न से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया कि बारहवीं के छात्र-छात्राओं को टैब के बदले टैब खरीदने के पैसे सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा जिसके लिए 28 दिसंबर तक छात्र-छात्राओं को अपने नाम व बैंक खातों के डीटेल बंगाल सरकार की आनलाईन पोर्टल में अपलोड करना होगा। अब यहां समस्या यह है कि बहुत से स्कूलों का कहना है कि सिर्फ तीन दिनों में सभी छात्रों का डीटेल जमा करवाना संभव नही है क्योंकि अधिकांश स्कूलों के छात्र- छात्राओं का तो बैंक खाता ही नही बना है व इसके अलावा अभी कई बैंकों के आपस में मर्ज होने से उनका आईएफएससी कोड भी बदल गया है ऐसे में जिनका बैंक खाता बना है उनका भी सही डीटेल सिर्फ तीन दिनों में दे पाना मुमकिन नही है। राज्य के हेड मास्टर व हेड मिस्ट्रेस संगठन का कहना है कि अगर छात्रों के डीटेल देने की अवधी बढ़ाई नही गई तो बहुत से छात्र-छात्राएं सरकार की योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएगी। ज्ञात हो कि अगले साल जो छात्र-छात्राएं उच्च माध्यमिक की परीक्षा देंगे वे एक दिन भी स्कुल नही गए है अभी भी स्कुल कब तक खुलेगी कोई ठीक नही है। ऐसे में उन छात्रों को केवल आनलाईन क्लास के सहारे ही परीक्षा की तैयारी करनी है। इसी वजह से आनलाईन क्लास करने के लिए राज्य सरकार ने टैब देने की घोषणा कि थी।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com