बांग्ला श्रावण की आखिरी सोमवार, महादेव की दर्दनाक मौत, भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए निकाला था घर से






बांग्ला श्रावण की आखिरी सोमवार को महादेव की दर्दनाक मौत से भक्तिमय माहौल गमगीन हो गया। जानकारी के अनुसार झाड़ग्राम थाना के खालशिउली हाई स्कूल के पांचवी कक्षा के छात्र महादेव घोड़ुई (10) आज तड़के अपने गांव खालशिउली से अपने बुआ के बेटे के साथ बाइक से अपने मामा के गांव रूपनारायणपुर आ रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या 6 में रूपनारायणपुर के पास भारी वाहनक चपेट मैं आ गया। जिससे बाइक के पीछे बैठे महादेव बुरी तरह घायल हो गया उसे चांदमारी अस्पतालल जाएगा जहां उसकी मौत हो गई। बाइक चालक को मामूली चोट आई है।




परिजनों का कहना है कि महादेव सावन की आखिरी सोमवारी को जल चढ़ाने को आ रहा था तभी उक्त हादसा हो गया। महादेव के पिता काच्चू घोड़ुई इंजन ट्रॉली चला परिवार का पालन पोषण करता है। महादेव की एक बड़ी बहन भी है जबकि मां भी खेतिहर मजदूर है।

खड़गपुर गामीण थाना प्रभारी प्रणब राय ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।इधर खड़गपुर शहर थाना पुलिस महादेव का शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है
बांग्ला सावन सोमवार के आखिरी दिन खड़गपुर मे दिखा गजब का शिव प्रेम, मनमोहक झाकियों क़े साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन

संवातदाता :- देशभर मे सावन समाप्ति के बाद बांग्ला पत्रिका क़े अनुसार 11 अगस्त को आखिरी बांग्ला सावन सोमवार को खड़गपुर मे गजब का शिव प्रेम और शिव पूजन कि झलक देखने को मिला। कई मनमोहक झाकियों क़े साथ हर वर्ग और हर उम्र क़े क़वादियों का रैला शिवालयों मे जल अर्पण करने पहुचे, खड़गपुर क़े मलंचा स्थित झाडेश्वर मंदिर मे सुबह से ही कंसबाती नदी से जल भर कर पैदल यात्रा कर मंदिर मे जल देने लोगों कि भारी भीड़ देखि गयी।
वही रास्ते मे क़वादियों कि सेवा मे कई सेवा शिविर और लंगर लगाए गए थे, मलंचा रोड़ के हरा कारखाना क़े पास खड़गपुर बोल बम कावरिया सेवा समिति का सबसे बड़ा सेवा शिविर लगाया गया था जहा हजारों क़े तादात मे कावरिया और स्थानीय लोगों ने खूब स्वरुचि भोज का आनंद उठाया।
शिविर का मुख्य आकर्सन बंगाल का सुप्रसिद्ध फुचका था जिसको बड़े चाव से लोगों ने खाया और साथ ही सेवा मे आम पन्ना, संतारे क़े रस, खिचड़ी, सब्जी, केला, चाय, बिस्कुट, चॉकलेट साथ ही प्राथमिक उपचार कि भी व्यवस्था थी।
समिति क़े संचालक सदस्य ने बताया यह शिविर पिछले 9 सालों से बड़े पैमाने पर लंगल का आयोजन करता आ रहे है और अगे भी प्रभु कि इच्छा से चलता रहेगा।

इधर झड़ेश्वर मंदिर के समीप सेवा कैंप में वार्ड 10 के पार्षद बी. हरीश ने भी भाग लिया।
