December 5, 2025

खड़गपुर में ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ शिविर ने बदल दी मासूम की जिंदगी

0
file_00000000368861f9bb5e7183f4650f3b

खड़गपुर में आयोजित ‘हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान’ शिविर एक मासूम बच्ची के जीवन में नई उम्मीद लेकर आया। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली पियू नामक बच्ची, जो नेत्रहीन है और जिसके बाएं हाथ की उंगलियां भी ठीक से काम नहीं करतीं, को राज्य सरकार की ‘बात्सल्य’ योजना से तत्काल मदद मिली।

शिविर में पीउ की कठिनाइयों के बारे में जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की। केवल दो दिनों में उसका नाम ‘बात्सल्य’ योजना में शामिल कर दिया गया और उसके पिता के बैंक खाते में 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता भेज दी गई।

पियू के परिवार ने इस मदद को ‘चमत्कार’ बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। परिजनों का कहना है, “ऐसी त्वरित सहायता की हमने कल्पना भी नहीं की थी। यह योजना हमारे लिए वरदान है।”

प्रशासन के अनुसार, ‘बात्सल्य’ योजना के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई, इलाज और मूलभूत ज़रूरतें पूरी की जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *