डेबरा बंद को लेकर हंगामा, बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत 12 कार्यकर्ता हिरासत में






पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा में आदिवासी शिक्षक की मौत के विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह घंटे के बंद का आह्वान किया था। बंद को सफल बनाने के लिए घाटाल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष तन्मय दास के नेतृत्व में रैली निकाली गई, जिसमें कई कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।




आरोप है कि रैली के दौरान अचानक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर तन्मय दास सहित लगभग 12 भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सभी को मेदिनीपुर कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया।

हिरासत में लिए गए नेताओं को शुक्रवार रातभर थाने में रखने के बाद शनिवार दोपहर कड़ी सुरक्षा में खड़गपुर अदालत ले जाया गया। अदालत में पेशी से पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण खड़गपुर महकमा अस्पताल में कराया गया।
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा का आरोप है कि आंदोलन की आवाज दबाने के लिए सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि डेबरा बंद को नाकाम करने के लिए पहले ही रात से करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें जिला अध्यक्ष तन्मय दास भी शामिल हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। दूसरी ओर भाजपा का आरोप है कि भ्रष्टाचार और फर्जी वोटर के खिलाफ आंदोलन से घबराकर राज्य सरकार विपक्ष पर अत्याचार कर रही है।

इस घटनाक्रम से जिले की राजनीति में तनाव और बढ़ गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भटचार्य मैं आज खड़गपुर में तन्मय से मुलाकात की।
