खड़गपुर के तालबागीचा मैदान में संघश्री क्लब का दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न
खड़गपुर, पश्चिम मिदनापुर:
खड़गपुर के तालबागिचा अस्पताल मैदान में संघश्री क्लब की ओर से आयोजित 26वाँ वार्षिक दिवा-रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता खेलप्रेमियों के उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। यह टूर्नामेंट स्वर्गीय रमेश चंद्र पाल और स्वर्गीय ज्योतिर्मयी पाल की स्मृति को समर्पित था।
रविवार सुबह से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। तेज़ रफ्तार पास, आकर्षक गोल प्रयास और दर्शकों की ज़ोरदार तालियों ने पूरे वातावरण को रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विधायक अजीत मैती सहित अनेक विशिष्ट अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति की सराहना की।
करीब पूरी रात चले इस मुकाबले के बाद SB इलेवन टीम विजेता रही। टीम ने नई जर्सी में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया। आयोजन समिति के सचिव असीत पाल ने जानकारी दी कि यह लोकप्रिय टूर्नामेंट सोमवार तड़के लगभग साढ़े पाँच बजे समाप्त हुआ।