उड़ीसा मेटालिक्स में रही विश्वकर्मा पूजा की धूम






उड़ीसा मेटालिक्स प्रा. लि-1 में विश्वकर्मा पूजा की धूम रही। गोकुलपुर स्थित फैक्ट्री में धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।





शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन हुआ।

इधर बोगदा इलाके में रेलवे के विभिन्न विभागों की ओर से पूजा का आयोजन किया गया। सिग्टेनल एंड टेलीकॉम विभाग की ओर से

ट्वाय ट्रेन व प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
