खड़गपुर: आशात्तोरन दिव्यांग फाउंडेशन की वार्षिक बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन






श्री श्री चैतन्य देव आश्रम, छोटा टांगरा के कम्युनिटी हॉल में “खड़गपुर आशात्तोरन दिव्यांग फाउंडेशन” की 2024-25 की वार्षिक आम सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर संगठन की कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी और विभिन्न ब्लॉकों से आए सदस्य व सदस्याएं उपस्थित थे।




कार्यक्रम का आरंभ संगठन के ध्वजारोहण और उद्घाटन संगीत से हुआ। इसके बाद आयोजक विजय बेड़ा ने विदा हो रहे अध्यक्ष की अनुमति से बीते वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव प्रलय बेड़ा ने वित्तीय वर्ष की आय और व्यय का विवरण पढ़कर सुनाया।

सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जेआईएस यूनिवर्सिटी, कोलकाता के पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) बिमल चंद्र माल को अध्यक्ष और पूर्व सैनिक रणबीर नाम को उपाध्यक्ष चुना गया। प्रलय बेड़ा सचिव, दिलीप मंडल सह-सचिव, मोलाय बेड़ा कोषाध्यक्ष तथा मनीदीपा दे और दीपीका राणा को कोर कमेटी सदस्य घोषित किए गए। आयोजक के रूप में विजय बेड़ा को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं सलाहकार मंडल में दुडुल चौधरी समेत नौ नाम शामिल किए गए।
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को सभा में सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) बिमल चंद्र माल ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देकर सभा का समापन किया गया।
