December 5, 2025

बरबेटिया: बाणेश्वर युवा संगठन की पूजा में ‘नारी शक्ति की जय’, ‘सिंदूर’ थीम से दिया समाज को संदेश

0
IMG-20250927-WA0016

इस वर्ष, बाणेश्वर युवा संगठन अपनी दुर्गा पूजा के 26वें वर्ष में एक अत्यंत शक्तिशाली और प्रासंगिक थीम लेकर आया है। उनकी इस वर्ष की थीम ‘सिंदूर’ है, जिसका टैगलाइन ‘नारी शक्ति की जय’ है। इस थीम के माध्यम से, क्लब ने महिला सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने का एक सराहनीय प्रयास किया है।

थीम का उद्देश्य और संदेश:

क्लब के सदस्य श्री कौशिक शेखर ने बताया कि इस थीम को चुनने का मुख्य कारण नारी शक्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “हम नारी शक्ति की ही आराधना करते हैं, इसलिए हमें सबसे पहले नारी शक्ति को ही सम्मान देना चाहिए।” पंडाल में प्रवेश करते ही दर्शकों को भारतीय सेना की दो वीर महिला अधिकारियों, एक कर्नल और एक विंग कमांडर, के कटआउट दिखाई देते हैं, जो आधुनिक नारी शक्ति का प्रतीक हैं। यह थीम समाज को यह संदेश देती है कि महिलाएं हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रही हैं।

कलाकार और निर्माण:

इस भव्य पंडाल का निर्माण खड़गपुर ग्रामीण के विश्वकर्मा डेकोरेटर द्वारा किया गया है। पंडाल के मुख्य कलाकार ग्वालतोड़ निवासी श्री अभिजीत हैं, जिन्होंने अपनी कला से इस थीम को जीवंत किया है। वहीं, पूजा के लिए मनमोहक प्रतिमा बालीचक से लाई गई है। श्री कौशिक शेखर के अनुसार, इस पूरे आयोजन का बजट लगभग 12 लाख रुपये है।

क्लब का परिचय:

यह बाणेश्वर युवा संगठन का 26वां दुर्गा पूजा आयोजन है। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया है। ‘सिंदूर’ और ‘नारी शक्ति की जय’ की यह थीम दर्शकों के बीच काफी प्रशंसा बटोर रही है और उन्हें सोचने पर मजबूर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *