December 5, 2025

एसपी ने किया रावण दहन, बारिश ने डाली खलल

0
IMG_20251003_015738

रावण के पुतले का आज रावण मैदान में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने दहन किया। रविवार की सुबह से भीबरिश

से लोग चिंतित रहे आखिरकार शाम पारंपरिक तौर पर रावण दहन कर्यक्रम हुआ। इस अवसर पर खड़गपुर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सरकार भी मौजूद रहे।

बारिश में भीगीहोने के करण पुतले को जलाने के लिए आयोजकों को मशक्कत करना पड़ा।

एसपी धृतिमान सरकार ने 101 वर्ष पूरे होने पर दशहरा उत्सवकमटी की प्रशंसा की।

नई खोली स्थित आजाद बॉयज क्लब पुतले का निर्माण किया। क्लब सदस्य संतोष कुमार ने बताया कि इस बार विशेष तरह की आतिशबाजी  मुख्य आकर्षण रहा।

पुतला निर्माण में 20 से 25 लोग बीते 25 दिनों से जुटे थे।  आयोजक खड़गपुर दशहरा कमेटी का खाना है कि कल 15 लख रुपए खर्च हुए ।

 

 

 

L

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *