मेदिनीपुर में रंगारंग पूजा कार्निवल, खड़गपुर रहा वंचित






मेदिनीपुर में रंगारंग पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थीमों को लेकर कल 18 पूजा कमेटियों ने भाग लिया। रविंद्र नगर मेदिनीपुर की प्रतिमा कभी आकर्षण रही।





कार्निवल बटतला चौक से शुरू होकर गोल कुमार चौक तक गई। इसके बाद प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।


गोलकुंआ चौक में आयोजित कार्निवल में मेदनीपुर के सांसद जून मलिया, राज्य के मंत्री मानस भुइंया, पश्चिम मेदिनीपुर जिले केजिला शासक खुर्शीद अली कादरी, पश्चिम मेदनीपुर जिले एसपी धृतिमान सरकार लोग उपस्थित थे।

इधर खड़गपुर में इस साल भी कार्निवाल का आयोजन नहीं किया गया जिससे खड़गपुर के लोग मायूस दिखे।
प6
