मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत






पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन में एक दुखद घटना सामने आई है। मोबाइल फोन पर बात करने में मशगूल एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दांतन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाउलिया गांव के पास हुआ।





जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हाकन टुडू के रूप में हुई है। गांव के पास लक्ष्मी पूजा के अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसे देखने के लिए हाकन कल रात गया था।
बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे, हाकन रेलवे लाइन के पास अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। उसी समय वह हावड़ा-जलेश्वर लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका मोबाइल फोन भी चकनाचूर हो गया। अनुमान है कि माइक की आवाज से ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका हो।


घटना की सूचना मिलने पर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची। जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद आज परिवार वालों को सौंप दिया है। इस दुखद घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

