December 6, 2025

भैंस चराने गए युवक की रहस्यमय मौत, इंदा इलाके में घटना से इलाके में मातम, सांप के डंसने से एक अन्य युवक की मौत, विद्यासागर इंडस्ट्रियल बेल्ट की है घटना 

0
IMG_20251019_002806

भैंस चराने गए युवक की रहस्यमय मौत हो गई जिससे इंदा इलाके में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 23 में इंदा लालपाड़ा के रहने वाले मवेशी पालक अरुण गोप (32) भैंस चराने के लिए कल दोपहर बाद भीतरी मैदान इलाके में गया था। जहां तबियत बिगड़ जाने पर उसने घर वालों को फोन किया पर लोगों के पहुंचने के पहले ही वह गिर पड़ा उसे तुरंत चांदमारी अस्पताल ले जाएगा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनुमान है कि हार्टअटैक आने सेलफ़युवक की मौत हुई। खड़गपुर शहर थाना शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। अरुण के दो बच्चे हैं। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

 

सांप के डंसने से एक अन्य युवक की मौत, विद्यासागर इंडस्ट्रियल बेल्ट की है घटना

सांप के डंसने से सुकुमार राणा नामक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विद्यासागर इंडस्ट्रियल इलाके मैं स्थित बिड़ला की नवनिर्मित कपनी ओपस के समक्ष उक्त घटना घटी।

सुकुमार खड़गपुर ग्रामीण थाना के गाईदुआ इलाके का रहने वाला था। सुकुमार वाहन ड्राइवर था। 3 दिन पहले ही सुकुमार का वाहन फैक्ट्री के काम के लिए लगाया गया था। सुकुमार कल भी वाहन लेकर फैक्ट्री गया था। फैक्ट्री के मुख्य गेट के बाहर सुकुमार पेशाब करने गया है जहां सांप ने उसे डंस लिया। सुकुमार को चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरन उसे मृत घोषित कर दिया। शादीशुदा सुकुमार का एक बच्चा भी है । घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *