विमान में मराठी न बोलने पर यात्री से बदसलूकी का आरोप, कहा- ‘मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो’
मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक यात्री के साथ कथित तौर पर मराठी भाषा न बोलने पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित यात्री का आरोप है कि एक सह-यात्री महिला ने उन पर चिल्लाते हुए कहा कि ‘अगर मुंबई में रहना है तो मराठी बोलनी ही होगी।’
यह घटना तब शुरू हुई जब माही खान नाम के एक यात्री ने आराम करने के लिए अपनी सीट को थोड़ा पीछे किया। ऐसा करने से पीछे बैठी महिला यात्री के बॉटल होल्डर में रखी पानी की बोतल नीचे गिर गई।
माही ने तुरंत बोतल उठाकर महिला को दी और इस अनजाने में हुई घटना के लिए माफी मांगी। आरोप है कि महिला इस बात पर नाराज हो गईं और मराठी में कुछ कहने लगीं।
जब माही ने महिला को बताया कि वह मराठी नहीं समझते और उनसे हिंदी या अंग्रेजी में बात करने का अनुरोध किया, तो महिला कथित तौर पर भड़क गईं। माही के अनुसार, महिला ने चिल्लाकर कहा, “अगर मुंबई में रहना चाहते हो तो तुम्हें मराठी बोलनी ही होगी।”
माही खान, जो एक यूट्यूबर भी हैं, ने इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस व्यवहार की शिकायत फ्लाइट के केबिन क्रू से की, तो उन्हें वहां से कोई विशेष सहायता नहीं मिली।
माही ने अपने वीडियो में कहा कि वह पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और उनके कई मराठी दोस्त हैं, लेकिन भाषा न जानने के कारण उन्हें पहले कभी इस तरह के अपमान का सामना नहीं करना पड़ा। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्रीय भाषा को लेकर होने वाले विवादों पर बहस छेड़ दी है।