December 5, 2025

दर्दनाक हादसा: सीढ़ी से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत, बाल दिवस पर पसरा मातम

0
Screenshot_2025-11-15-13-24-42-017-edit_open.kgp

बाल दिवस के दिन पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहाँ के धर्मा गाँव में सीढ़ियों से गिरकर एक चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

​जानकारी के अनुसार, चार वर्षीय अर्क हाजरा (Arka Hazra) सुबह अपने दस वर्षीय बड़े भाई सुबल (Subal) के साथ घर की छत पर खेल रहा था। उसकी माँ कविता हाजरा (Kavita Hazra) उस समय बाथरूम में थीं। खेलते-खेलते जब অর্ক सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया।

​बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर उसकी माँ तुरंत बाहर आईं और उसे गंभीर हालत में पाया। परिवार वाले उसे पहले एक स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, तो उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल और फिर वहाँ से तमलुक अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

​बच्चे के पिता कमल हाजरा (Kamal Hazra) राज्य से बाहर काम करते हैं। इस दुखद खबर ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। गाँव के कुछ पड़ोसियों ने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर बच्चे को शुरू में ही मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज या तमलुक अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बाल दिवस के दिन हुई इस मर्मांतक(tragic) घटना से सभी स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *