सालबोनी में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई यात्रियों से भरी बस; 9 घायल





पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबोनी इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहाँ यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।



कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह बस चितपुर की एक यात्रा पार्टी (थिएटर समूह) की थी। शनिवार रात दुर्गापुर में अपना शो खत्म करने के बाद, यह दल बस से झाड़ग्राम के नयाग्राम की ओर जा रहा था। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे, जब बस सालबोनी के गोदपियाशाल इलाके में नेशनल हाईवे-60 से गुजर रही थी, तभी यह दुर्घटना का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 35 से 36 यात्री सवार थे। बस अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ों से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक पेड़ उखड़कर गिर गया। गनीमत यह रही कि बस दूसरे मजबूत पेड़ से टकराकर रुक गई और पलटी नहीं, अन्यथा एक बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
कोहरा या ब्रेक फेल?
दुर्घटना के कारणों को लेकर दो संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता (Visibility) कम थी, जिसके चलते चालक को रास्ता साफ नहीं दिखा। वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों का दावा है कि बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू किया गया और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल 9 लोगों में से 2 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
