December 30, 2025

सिविक मौत मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश अनुचित: एसडीपीओ धीरज ठाकुर

0
IMG_20251229_185312

खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठकुर ने खड़कपुर शहर थाना में सिविक  उदय हत्याकांड पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की एक वर्ग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है देने की जो कि अनुचित है। उन्होंने मीडिया को भी मामले में संयम बरतने की सलाह दी ताकि लोगों में गलत संदेश ना चला जाए। एसडीपीओ ने कहा कि इस सिविक जिनकी मौत हुई है वह हमारे परिवार के सदस्य है । मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की भरसक प्रयास कियाजएगा। मामले में कुल 6 आरोपी है जिसमें से दोको गिरफ्तार किया गय व चार फरार है। उन्होंने उम्मीद जताया कि जल्द ही बाकी भी पकड़े जाएंगे। एसडीपीओ ने कहा कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि मामला  वाद ववाद के कारण दोनों पक्ष में मारपीट हुई व घटना घटी।

उन्होंने कहा कि मृतक सिविक को सरकारी नियम के अनुसार जो क्षतिपूर्ति मिलनी है वह दिलाने की कोशिश की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *