December 30, 2025

छत्तीसगढ़ी साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती का आयोजन, स्वास्थ्य शिविर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

0

खड़गपुर, छत्तीसगढ़ी साहू समाज द्वारा रविवार को PNK परिषद में 47वां कर्मा जयंती का आयोजन किया। ज्ञात हो कि माता कर्मा भगवान कृष्ण की भक्त थीं।  अपने जीवन के अंतिम दिनों में वह जगन्नाथ धाम, पुरी में बस गई थी। उनकी निश्चल भक्ति से अभीभूत होकर, भगवान श्री कृष्ण प्रतिदिन प्रातः माता कर्मा के हाथों से खिचड़ी का भोग ग्रहण करते थे।

माता कर्मा साहू समाज से थी इसलिए प्रतिवर्ष उनकी जयंती मनायी गई। जयंती का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव को कायम रखना है। अतएव प्रति वर्ष समाज के सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ एक स्थान पर सम्मिलित होते हैं। भोग के रूप में खिचड़ी, खीर और व्यंजनों का प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया।

जयंती में मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

मुकेश साहू द्वारा विशेष रूप से Eye, Dental, Sugar Test आदि Check up शिविर भी लगाया गया।

जयंती में विभिन्न समाज सेवी संगठनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाता है, जिनमें विशेष रूप से मानवाधिकार अंतर्राष्ट्रीय परिषद के श्री अमित मिश्रा एवं राहुल शर्मा, दीपक दास गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पूरे कार्यक्रम में स्वस्थ मनोरंजन हेतु, सोमा मैडम तथा मयंक सर द्वारा संचालित “माया नाट्य मंदिर” के कलाकारों द्वारा मोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी।

समाज के संरक्षक श्री खेम लाल साहू, सलाहकार श्री मदन दास साहू, अध्यक्ष श्री लोकनाथ साहू, महामंत्री श्री शिव कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री रेवा राम साहू, श्री सोम नाथ साहू, श्री नोहर साहू, श्री भगवान साहू, धीरेंद्र साहू के योगदान से कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग मिला।कार्यक्रम का संचालन रामनाथ साहू द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *