खड़गपुर नगरपालिका को 3 करोड़ से अधिक राशि आबंटित, चुनाव पूर्व दुआरे सरकार संभव नहीं, ए कैटेगरी को 10, बी को 8 व सी कैटेगरी के वार्ड को 6 लाख आबंटित

243
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका को विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ से अधिक राशि आबंटित की गई है जबकि चुनाव पूर्व दुआरे सरकार की संभावना से इंकार किया गया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका के बोर्ड बैठक में 3 करोड़ 8 लाख रु आबंटन किए गए हैं जिसमें से ए कैटेगरी के वार्ड को 10, बी को 8 व सी कैटेगरी के वार्ड को 6 लाख आबंटित किए गए हैं। ए कैटेगरी में नगरपालिका के बड़े भूभाग व आबादी वाले कुल 22 वार्ड है जबकि सी कैटेगरी के कुल 9 वार्डों में रेल इलाके के 8 व आईआईटी इलाके में पड़ने वाले वार्ड संख्या 30 शामिल है जबकि बाकी अन्य 4 वार्ड बी कैटेगरी के हैं। नगरपालिका ने फंड इलाके में सड़क, नाली व अन्य विकास योजनाओं को गति देने के लिए किया है बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द विकास कार्य किया जाए ताकि चुनाव आचार संहिता बाधा न बनें। दुआरे सरकार को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई जिसमें चुनाव पूर्व कैंप लगाए जाने की संभावना से इंकार किया गया है ज्ञात हो कि बीते 2 जनवरी से दुआरे सरकार का दूसरा चरण शुरु होना था पर कोरोना के कारण राज्य सरकार ने इसे स्थगित कर दिया कोरोना के प्रभाव व आसन्न चुनाव को देखते हुए दुआरे सरकार का कैंप लगना संभव नहीं दिखता पता चला है कि ओल्ड एज पेंशन के आवेदन में कुछ दिक्कतें है जिसमें आवेदकों को हार्ड कापी पेश करने के लिए कहा गया है ताकि एसडीओ के पास आए ओल्ड एज पेंशन का आवेदनकारी लाभ उठा सके। ऊपर पिता शतदल बनर्जी ने फंड आबंटन की पुष्टि  की है बनर्जी ने बताया कि विडो पेंशन के लिए कुल 10000 आवेदन आए थे जिसमें से 4000 आवेदक हो को विडो पेंशन मिलेगा उन्होंने बताया कि पर प्रशासक प्रदीप सरकार ने महिला व बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा से मिलकर 4 हजार नए लाभुकों को के लिए फंड की व्यवस्था की है. इधर वार्ड 22 के को- आर्डिनेटर मधु कामी ने कहा कि विकास कार्य के लिए फंड आबंटित हुए हैं व जल्द ही वह अपने इलाके के अधूरे काम को पूरा करेंगे। ज्ञात हो कि बोर्ड बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अजमल हुसैन ने की जबकि पौर प्रशासक प्रदीप सरकार उपपौरपिता द्वय शेख हनीफ, शतदल बनर्जी, ईओ तूलिका, रबि शंकर पांडे, देबाशीष चौधरी सहित अन्य को-आर्डिनेटर उपस्थित थे जबकि रीता शर्मा, अनुश्री बेहरा, तुषार चौधरी सहित कुछ कोर्डिनेटर अनुपस्थित थे।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com