March 17, 2025

शराब के नशे में पिता ने डंडे से बेटे के सिर पर किया वार, बेटे की मौत, आरोपी पिता को 3 दिनों की पुलिस हिरासत

0
IMG_20220124_174236

खड़गपुर। शराब के नशे में एक पिता ने अपने ही बेटे के सिर पर भारी लकड़ी से जोरदार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में बहु के शिकायत के आधार पर पुलिस ने 50 वर्षीय अर्जुन नायक नामक पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक मृत बेटे का नाम लक्ष्मीकांत नायक(23) है वह शादीशुदा था व उसकी 6 महीने की एक बच्ची भी है। पता चला है कि शुक्रवार को दिन के वक्त अर्जुन नायक शराब के नशे में किसी बात से झगड़ा कर अपनी पत्नी को मार रहा था तभी वहां मौजूद लक्ष्मीकांत अपनी मां को बचाने के लिए बीच में गया। जिसके बाद उसके पिता ने एक लकड़ी के भारी डंडे से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद लक्ष्मीकांत तुरंत अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। खबर सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे व लक्ष्मीकांत को बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया लेकिन अगले दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर लक्ष्मीकांत की पत्नी वहां पहुंची जोकि मायके गई हुई थी। इधर परिजनों द्वारा पत्नी को बिना वजह बताए अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। उस समय जब पत्नी ने पड़ोसियों से सुना की उसके पिता ने ही उसपर हमला किया था तो तुरंत उसने थाने में अपने ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वहां पहुंची व श्मशान घाट ले जा रहे शव को अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई व इधर अभियुक्त अर्जुन नायक को गिरफ्तार कर मेदनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर 3 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया कि आरोपी पिता से पूछताछ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *