खरीदा विधानपल्ली की युवती फांसी लगा की आत्महत्या, मेदिनीपुर के समीप रिटायर्ट खाद्य अधिकारी की ट्रेन में कटकर मौत

404
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खरीदा विधानपल्ली की युवती फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिससे इलाके में शोक व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक विधानपल्ली के गोपी चौक के समीप रहने वाली लिसा बोस नामक 21 वर्षीय युवती ने अपने घर में ओढ़नी से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि लिसा की मां शुभ्रा बाजार गई थी तभी लगभग सुबह नौ बजे लिसा ने अपने घर के सीलिंग में फांसी लगा ली। मां बाजार से लौटी तो बेटी फंदे में मिली। खबर पा पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।ज्ञात हो कि घर में मां व बेटी रहती थी पिता की मौत हो चुकी है जबकि लिसा अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी घटना के बाद मां का बुरा हाल है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है पता चला है कि लिसा आधुनिक मिजाज की थी। वार्ड को- आर्डिनेटर देबाशीष चौधरी का कहना है कि युवती के सपने भंग हुई होगी इसलिए उसने दुखद रास्ते को चुना पुलिस की जांच से ही सही कारण का पता चल पाएगा इधर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच चल रही है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

इधर मेदिनीपुर के समीप कंसावती छोर में रिटायर्ट खाद्य अधिकारी की ट्रेन में कटकर मौत हो गई रेल पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि मेदिनीपुर टाउन कालोनी के रहने वाले धनंजय चक्रवर्ती(68) गुरुवार की सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले तभी लगभग सुबह नौ बजे मालगाडी ट्रेन की चपेट में आ गए। सीआरपीएफ में काम करने वाले धनंजय के एकमात्र बेटा ने बताया कि कल दोपहर बाद उनलोगों को घटना की जानकारी मिली। पता चला है कि हल्दिया के फूड सप्लाई आफिस से धनंजय रिटायर्ड हुआ था व आफिस के कोई मामले में परेशान रहता था घरवालों से आफिस जाने की बात कही थी बीते दिनों दुर्घटना का शिकार हो जाने के कारण डंडे के सहारे चलने की प्रैक्टिस कर रहा था। रेल पुलिस का कहना है कि शव को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है दुर्घटना घटी या आत्महत्या का मामला है यह अभी पता नहीं चल पाया है।

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com