गणतंत्र दिवस के अवसर पर वेलकम महिला समिति की ओर से बच्चों को बांटे गए कॉपी कलम। इस अवसर पर वार्ड नंबर 18 के कोऑर्डिनेटर ए पूजा ने ध्वजारोहण किया रावण मैदान में वेलकम महिला समिति के कार्यालय का भी उद्घाटन अतिथियों ने किया इस अवसर पर मानवाधिकार कार्यकर्ता विजय प्रताप सिंह, वेलकम महिला समिति के अध्यक्ष गीता प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।
खड़गपुर सिटीजन फोरम की ओर से बच्चों को दिए गए स्कूली बैग
धोबी घाट मैदान के समीप अवस्थित फोरम की कार्यालय में झंडा फहराया गया व बच्चों को स्कूली बैग दिए गए इस अवसर पर जगदीश प्रसाद अग्रवाल , विजय गुप्ता व फोरम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com