खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय खाटू श्याम जयंती प्रेमहरि भवन में मनाया गया





खड़गपुर। खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय ३०वां खाटू श्याम जयंती प्रेमहरि भवन में बीते दिनों मनाया गया। इस अवसर पर गुरुवार की शाम गोलबाजार राम मंदिर से निशान यात्रा निकली जो कि प्रेमहरि भवन तक गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर दादी सेवा ट्रस्ट की ओर से शर्बत वितरण किया गया।



खड़गपुर मारवाड़ी युवक संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार केडिया ने बताया कि निशान यात्रा में बाबा श्याम का शीश का श्रृंगार, सूरजगढ़ का निशान, फूलों और इत्र की बौछार की गई। श्री श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार के अलावा छप्पन भोग, अखंड ज्योति व आरती की गई।99 देश भर से आए कलाकारों ने बाबा के भजनों से लोगों का मन मोहा। शुक्रवार को दोपहर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सरवन अग्रवाल, श्यमा सुंदर अग्रवाल, अभिषेक भालुका व संजय पंसारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के पार्षद अभिषेक अग्रवाल, देबाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित हुए।
