अस्ताचल भास्कर को दिया गया अर्घ्य, मोबाइल व जेवरात खो जाने की हुई घटना






खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास इलाके में सोमवार की शाम अस्ताचल भास्कर को अर्घ्य दिया गया। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देनेक साथ चार दिनों से चले आ रहे हैं छठपूजा का समापन होगा।




इसके लिए घाटों को साफ सफाई कर सजाया गया है। आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने रविवार की रात खरना का प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर विशेष खीर व रोटी बनाकर व्रतियों ने पूजा अर्चना की व इसी के साथ व्रतधारियों का निर्जला उपवास शुरु हो गया था।
ज्ञात हो कि शनिवार को लौकी भात के साथ पूजा की शुरुआत हुई थी।
छठ पूजा के कारण बीते तीन दिनों शहर के प्रमुख गोलबाजार व खरीदा बाजार में फूल, फल की खरीददारी करने वालों की गहमागहमी रही। बाजार में गन्ना व केले की कांदी महंगी में बिकी।

इधर छठ को लेकर मंदिर तालाब सहित अन्य तालाबों की साफ सफाई की गई। इधर चहुंओर छठ मैया की लोकगीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है।
मंदिर तालाब श्रद्धालु के आईफोन चोरी होने के अलावा कंसावती नदी के मोहनपुर घाट में में छठ व्रती के कान के झुमके भी खो जाने की खबर हेै।
