विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा वैगन डिपो निमापुरा में वोलेंटरी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 41 यूनिट ब्लड कलेक्शन

403
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा वैगन डिपो निमापुरा में वोलेंटरी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। डीआरएम एसके पीके पात्रा ने कहा कि जून महीने की इस तपती गर्मी में भी 41 यूनिट ब्लड का कलेक्शन सफलता पूर्वक किया गया जिसमें लगभग 10 बिलकुल नये डोनर और एक महिला रक्तदाता भी शामिल हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन ADME श्री राहुल जी के द्वारा किया। इस अवसर पर SSE/IC श्री सजलेंदु पात्रा, SSE/IC/SickLine लाइन श्री आलोक रंजन कावासी, SSE/IC/ROH श्री हेमंत कुमार देवांगन और संगठन के डिविजनल सेक्रेटरी श्री टी.एच. राव एवं संगठन के डिविजनल प्रेसिडेंट श्री गणेश चंद्र सिन्हा जी भी उपस्थित रहे।ब्लड का कलेक्शन मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डिपो शाखा के अध्यक्ष जी. पी. मिश्रा, शाखा सचिव ललित प्रसाद शर्मा व अन्य सदस्यों में गौतम दास, जी. के. मित्रो,दुर्गा, गौतम कुमार, विश्वजीत पंजीयारा, विकास कुमार, रीतेश कुमार, संजय कश्यप, आर राजू, राजकुमार बहेलिया, दुर्गा प्रसाद, रवि महत्तो, बी. कमलाकर, आर. आदिनारायणा, राजेश कुमार, मानव दे, बी. नंदा, धीरज शर्मा, ए. रमणा राव, गीता पासी, प्रभा, करन कुमार, पी. माझी, श्रीकान्त,रणधीर चौहान, वनिता महारणा, दीपिका शर्मा, तनूश्री दास, नवीन कुमार सिनहा व अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com