11 जोड़ों का सामूहिक विवाह ताल बगीचा में 3 फरवरी को, आयोजन में जूटी वॉलकन क्लब

210
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

ताल बगीचा  के वॉलकन क्लब की ओर से आगामी 3  फरवरी को , एक सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित है . गण विवाह कमेटी केसंयुक्त कोषाध्यक्ष शुभेंदु सिकदर ने बताया कि  यह कार्यक्रम प्रति वर्ष जनकल्याण की भावना से आयोजित होती है जिसमें किसी भी जाति , धर्म का बंधन नहीं है विवाह योग्य युगल यदि सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते यह जनकल्याणकारी सेवा हमारा वॉल्कन क्लब खड़गपुर एवं तालबगीचा के सुधी व संवेदशील आमजन के सहायता से ही संभव कर पा रहे हैं इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमें गोपीबल्लभपुर के त्रिवेणी युवा जनकल्याण संघ द्वारा प्रेरणा मिली थी . वे हमें अब भी सहायता करते रहते हैं

Click video link6

https://youtu.be/1H5DxM8qL0c

तालबगीचा के सारे क्लब का भी हमें सहयोग मिला करता है इसके बावजूद हम जन साधारण से अपील करते हैं कि हमें अपने सेवा कार्य के सहज संचालन के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।   बाप्पा  घोष ने बताया कि इस साल कुल 11 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा  जिसमें पांच खड़गपुर के है इसके अलावा एक उड़ीसा में व एक जोड़ा झारखंड से हैं।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com