रेशमी के ठेके श्रमिक की ट्रेन से कटकर मौत, सांजवाल के शख्स की रहस्यमय मौत






रेशमी के ठेके श्रमिक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरपुर थाना के हंसीपुर गांव के 23 वर्षीय युवक टोटोन मंडल रेशमी – 2 में ठेकेदार के अधीन हाउसकीपिंग का काम करता था। पता चला है कि टोटोन अपने मामा के साथ अपने गांव मुर्शिदाबाद जा रहा था गोकुलपुर स्टेशन




में हावड़ा जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के बाद टोटोन अनियंत्रित हो गिर पड़ा तभी मेदिनीपुर की ओर जा रही लोकल ट्रेन की चपेट में टोटोन आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी शव को बरामद कर अंत परीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। पता चला है कि अविवाहित टोटोन कुल पांच भाई-बहन है जबकि पिता खेतिहर मजदूर है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

सांजवाल के शख्स की रहस्यमय मौत
सांजवाल के रहने वाले शेखर दास नामक 43 वर्षीय शख्स की रहस्यमय मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 के तेलीपारा निवासी शेखर दास को पुलिस ने बेनापुर के समीप सड़क किनारे से बरामद कर चांदमारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। शेखर के भाई राजा का कहना है कि शेखर ने शादी नहीं की थी कभी घर तो कभी इधर-उधर रहकर गुजारा कर लेता था। पुलिस ने घटना की खबर परिजन को दी ळव नवीन चेहरे में जख्मों के निशान मिले हैं पुलिसक अनुमान सड़क हादसे में शहर की मौत हुई। शेखर आखिर वहां कब कैसे पहुंचा है यह प्रश्न बना हुआ है
