January 13, 2026

जिंदा जला युवक, दुकान में आग लगने से हुआ हादसा

0
IMG_20260111_190833

युवक की आग में जल जाने से मौत हो गई। घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना के हरिणा गांव में घटी। जानकारी के अनुसार हरिणा गांव के अभिजीत मंडल नामक 22 वर्षीय दुकानदार अपने दुकान में सोया था तभी अचानक आग लग गई । लोगों ने पुलिस व से दमकल को सूचना दी तो दमकल का एक इंजन आकर घंटे भर में आग पर काबू पया है। हालांकि इससे पहले लोग स्थानीय स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर विफल रहे। दुकान से बाहर नहीं निकल पाने  के कारण अभिजीत की आग से जलकर मौत हो गई।

पता चला है कि 2 साल पहले दुकान‌ में चोरी हुई थी जिसके कारण अभिजीत दुकान मे ही सोया करता था। घर में अभिजीत के माता-पिता के अलावा छोटा भाई है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस का कहना है संभवत शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *