जिंदा जला युवक, दुकान में आग लगने से हुआ हादसा
युवक की आग में जल जाने से मौत हो गई। घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना के हरिणा गांव में घटी। जानकारी के अनुसार हरिणा गांव के अभिजीत मंडल नामक 22 वर्षीय दुकानदार अपने दुकान में सोया था तभी अचानक आग लग गई । लोगों ने पुलिस व से दमकल को सूचना दी तो दमकल का एक इंजन आकर घंटे भर में आग पर काबू पया है। हालांकि इससे पहले लोग स्थानीय स्तर पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर विफल रहे। दुकान से बाहर नहीं निकल पाने के कारण अभिजीत की आग से जलकर मौत हो गई।
पता चला है कि 2 साल पहले दुकान में चोरी हुई थी जिसके कारण अभिजीत दुकान मे ही सोया करता था। घर में अभिजीत के माता-पिता के अलावा छोटा भाई है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस का कहना है संभवत शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।