खड़गपुर, एक पखवाड़े पूर्व शादी हुई युवक की लाश फांसी में लटकती मिली जिसके बाद पुलिस लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर महकमा के बेलदा थाना इलाके में एक नवविवाहित युवक का शव सोमवार की सुबह दुकान से सटे कमरे से बरामद किया मृतक का नाम शौभिक मंडल (27) है। शौभिक बेलदा थाना इलाके के आसानदा का रहने वाला था,उसका विवाह 15 दिन पहले अर्थात 27 जुलाई को दांतान थाना इलाके के जनकापुर मे रहने वाली शीलू मंडल के संग हुआ था।वह अपना ससुराल गया था, और तीन दिन पहले ही ससुराल से वापस लौटा था।उसने रविवार की रात अपने घर पर सामान्य रूप से भोजन करने के बाद अपने कमरे पर सोने चला गया।बताया गया कि उसका किराना दुकान का व्यवसाय था, जिसके कारण वह प्रतिदिन सुबह बाजार निकल जाता था।उसी प्रकार अपनी पत्नी को बोलकर सोमवार की सुबह वह घर से निकल गया।किन्तु कुछ समय बाद उसके बड़े भाई ने दुकान से सटे कमरे में उसका शव फंदे से लटकता देखा। बेलदा थाना प्रभारी अमित मुखर्जी ने बताया कि शव को बरामद कर मामले की जांच चल रही है घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com