खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में भीड़ ने दो किन्नरों के कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में सरेआम बीच बाजार में अमानवीय तरीके से खूब मार पिटाई की वहां मौजूद किसी भी दूसरे शख्स ने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की। बाद में घटना की खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व उनको भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल ले गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कोलकाता से दीघा घूमने आए चार किन्नर शराब के नशे में दीघा के नेहरू बाजार इलाके में आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार कर रहे थे। कई लोगों के समझाने पर भी उन्होंने अपना व्यवहार जारी रखा जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग भड़क उठे व गुस्से में आकर लोगों ने किन्नरों की पिटाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक उनमें से 2 किन्नर मौके से भाग निकले लेकिन दो को लोगों ने पकड़ लिया व फिर उनके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में उनके साथ मार पिटाई की गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। बाद में खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व उनको बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
6 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com