आईआईटी खड़गपुर ने शुरू किया नया SWAYAM Prabha कार्यालय और स्टूडियो: समावेशी डिजिटल शिक्षा की ओर एक बड़ा कदम








4 जुलाई 2025 को आईआईटी खड़गपुर ने अपने नए SWAYAM Prabha कार्यालय और स्टूडियो का उद्घाटन किया, जो गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री के निर्माण और प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह सुविधा SWAYAM Prabha DTH प्लेटफॉर्म के लिए सामग्री तैयार करने हेतु शुरू की गई है, जो कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख डिजिटल शिक्षा पहल है।

इस अत्याधुनिक स्टूडियो का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर प्रो. कमल लोचन पाणिग्रही (डीन, आउटरीच), प्रो. हेमंती बनर्जी (एसोसिएट डीन, सीई एंड टी) सहित संस्थान के कई वरिष्ठ शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।

इस पहल को साकार करने में प्रो. सुदीप मिश्रा (नेशनल कोऑर्डिनेटर व प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर) और प्रो. देबप्रतीम पंडित (को-पीआई) की दूरदृष्टि और अथक प्रयासों की विशेष सराहना की गई। उनकी टीम ने ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
SWAYAM Prabha, पीएम ई-विद्या के अंतर्गत, 280 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनलों के माध्यम से विविध विषयों में 24×7 संरचित शैक्षणिक सामग्री प्रसारित करता है। इसका उद्देश्य दूर-दराज, आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और डिजिटल खाई को पाटना है।
आईआईटी खड़गपुर का यह नया स्टूडियो उच्च गुणवत्ता की डिजिटल सामग्री के निर्माण को आसान बनाएगा और शिक्षकों को प्रभावशाली डिजिटल पाठ्यक्रम तैयार करने में सक्षम बनाएगा। यह केंद्र सरकार की समावेशी और प्रौद्योगिकी-सक्षम शिक्षा प्रणाली की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर संस्थान ने निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती और नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रो. सुदीप मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह परियोजना संभव हो सकी। इस नए स्टूडियो का शुभारंभ डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में आईआईटी खड़गपुर की अग्रणी भूमिका को और भी मजबूत करता है।