December 5, 2025

लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन – ‘विकसित भारत’ का संकल्प

0
Screenshot_2025-08-15-19-18-52-597-edit_com.openai.chatgpt

आज 15 अगस्त 2025 को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित किया। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद वह लाल किले पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

तिरंगा फहराने के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई और वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने आकाश से पुष्प वर्षा कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

इस वर्ष समारोह का विषय था “नया भारत”, जिसका लक्ष्य 2047 तक ‘विकसित भारत’ का निर्माण है। इस अवसर पर 2,500 एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवकों ने ‘नया भारत’ का प्रतीकात्मक लोगो बनाकर इस संकल्प को जीवंत किया।

अपने 12वें लगातार स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम घोषणाएं कीं—

आत्मनिर्भर भारत: स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने, माइक्रोचिप और रक्षा इंजन निर्माण की योजनाओं की घोषणा।

जीएसटी सुधार: दिवाली से जीएसटी में कटौती और प्रक्रिया सरल बनाने का ऐलान।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना: पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता और कंपनियों को भर्ती के लिए प्रोत्साहन।

किसान और श्रमिक संरक्षण: अमेरिकी टैरिफ बढ़ने के बीच किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के हितों की रक्षा का आश्वासन।

ऑपरेशन सिंदूर: सीमापार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की सफलता का उल्लेख, और ‘खून और पानी साथ नहीं बह सकते’ कहकर सिंधु जल संधि निलंबन जारी रखने का संकल्प।

राष्ट्रीय एकता और संविधान: देश की विविधता को ताकत बताते हुए सभी को समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करने पर जोर।

समारोह के दौरान लाल किले की सजावट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम झलक रही थी। गूगल ने भी खास डूडल जारी कर क्रिकेट, शतरंज, सिनेमा और अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियों को सलाम किया।

प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण न केवल उपलब्धियों की झलक था, बल्कि भविष्य के उस भारत का रोडमैप भी, जो आत्मनिर्भर, समावेशी और वैश्विक स्तर पर सशक्त होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *