हिरण ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी, प्रथम पत्नी ने कहा शादी अवैध
हिरण ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली । प्रथम पत्नी अनिंदिता ने शादी को अवैध करार दिया। पता चला है कि हिरन ने वाराणसी घाट पर चुपके से दूसरी शादी कर ली।
पता चला है कि हिरन और रितिका काफी समय से रिलेशनशिप में थे। मंगलवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी अपनी प्रथम पत्नीदिता चटर्जी से काफी समय से दिक्कतें चल रही थीं। हिरण और अनिंदिता की एक लगभग 18 वर्ष बेटी है।
पत्नी अनंदिता ने शादी को अवैध बताते हुए कहा कि हिरण ने पिता का फर्ज भी नहीं निभाया।
पिछले लोकसभा चुनाव में घाटाले देब से हारने के बाद हिरण पॉलिटिकल मैदान में नहीं दिखे हैं। हालांकि, यह भी सच है कि वह एक नए रिलेशनशिप में हैं।
ऋत्विका गिरी प्रोफेशन से मॉडल है व खड़गपुर नगर पालिका के वार्ड 26 में रहती है।
उन्होंने ‘जमाई 420’, ‘जियो पगला’, ‘जमाई बादल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।