December 29, 2025

बाकी दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ तो फिर होगा एक जनवरी को थाना घेराव: शुभेंदु शुभेंदु राजनीति करने आए हैं: मुनमुन

0

बाकी दोषी गिरफ्तार नहीं हुआ तो फिर होगा एक जनवरी को थाना घेराव: शुभेंदु

शुभेंदु राजनीति करने आए हैं: मुनमुन

खड़गपुर शहर में आगामी 1 तारीख को एक बड़े राजनीतिक आंदोलन की चेतावनी बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी। शिवेंदु ने खड़गपुर शहर थाना के समक्ष पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने ऐलान किया है कि 20 हजार हिंदू समाज के लोगों के साथ खड़गपुर में एक बार फिर थाना घेराव करेंगे।शुभेंदु अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वे और उनकी पार्टी हर कदम पर परिवार के साथ साथ खड़े रहेंगे। शुभेंदु आज अपने समर्थकों के साथ नीमपुरा में मृतक के आवास से लेकर खड़गपुर शहर थाना तक पदयात्रा किया।

इस घोषणा के बाद खड़गपुर समेत पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रशासन भी संभावित स्थिति को देखते हुए सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

अब सबकी नजरें 1 तारीख पर टिकी हैं, जब खड़गपुर की सड़कों पर हजारों लोगों की मौजूदगी से माहौल गर्माने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *