चंदा वसूली को लेकर टीएमसीपी के 2 गुटों में संघर्ष से 6 लोग घायल, टीएमसी ने प्राचार्य पर पक्षपात का लगाया आरोप, इंकार

303
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

केशपुर के सुकुमार सेनगुप्त कॉलेज के पूजावकाश उपरांत खुलते न खुलते छात्र यूनियन की दो समूह में खूनी संघर्ष हो गई . यह घटना मंगलवार को घटी . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कोरी वर्चस्व की लडाई है . लंबे समय से यह द्वंद्व चली आ रही बताई जाती है . मालूम हो मंगलवार को जब छात्र कॉलेज आए वर्त्तमान यूनियन के कार्यकर्ता ने भूतपूर्व संगठन के लोगों को कॉलेज में प्रवेश करते देख बाहरी लोग कह कर आपत्ति किए एवं अध्यक्ष को शिकायत की . इसी से संघर्ष बढ़ गया और खूनी शक्ल ले लिया जिसमे लाठियां चली और लाठियों के प्रहार से 6 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिसे काबू करने पुलिस बल को बुलाना पडा . घायलों को पहले स्थानीय तौर पर प्राथमिक उपचार देने के बाद 3 छात्रों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया .

ब्लॉक तृणमूल सभापति प्रद्युत पांजा का आरोप है “इस संघर्ष के पीछे प्रिंसिपल का हाथ है उन्होने ही बाहरी लोगों को कॉलेज में प्रवेश करने दिया , जिसका प्राचार्य तपन भुईंया ने खंडन किया और कहा ” किसी भी कॉलेज में अध्यक्ष बाहरी लोगों को प्रवेश करने नही देता .मुझ पर यह बेबुनियाद आरोप है . यह छात्र संगठन के दो समूहों के बीच की लडाई है . इसमे हमें खामखा उलझाने की कोशिश हो रही है . वैसे मैं पुलिस को सारे वाकए की लिखित शिकायत दे दी है .” घटना से कालेज परिसर में उत्तेजना व्याप्त है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com